अचलपुर/दि.23-धामणगांव गढी आरोग्य केंद्र की एम्बुलेंन्स हमेशा बीमार रहने से मरीजों को रेफर करते समय दिक्कतें निर्माण हो रही है. मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए इस स्वास्थ्य केंद्र में नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. स्वास्थ्य सेवा पर सरकार हर साल करोडों रुपए खर्च किए जाते है. परंतु फिरभी यहां पर सुविधाओं का अभाव दिखता है. तहसील के धामणगांव गढी प्राथमिक आरोग्य केंद्र हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहता है. विगत कुछ समय से यह स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेन्स के कारण चर्चा में आया है. यहां हजारों मरीजों की जीवनदायिनी रहने वाली एम्बुलेन्स विगत एक माह से बीमार है. जिसके कारण गरीब जनता को आर्थिक नुकसान व मानसिक तकलीफ सहना पड रही है. यहां पर उपलब्ध दो एम्बुलेन्स में से एक एम्बुलेन्स बीमार रहने से बंद है. तो दूसरी एम्बुलेन्स उपकेंद्र में है, यह एम्बुलेन्स भी बीमार होने की कगार पर है, यह जानकारी अस्पताल द्वारा दी गई. वर्तमान में इस अस्पताल का कार्यभार 108 और उपकेंद्र में उपलब्ध एम्बुलेन्स के भरोसे है. यह एम्बुलेन्स पहुंचने तक मरीजों को प्रतीक्षा करना पडती है. इससे सबसे ज्यादा तकलीफ आदिवासी मरीजों को हो रही है. इस गंभीर समस्या की ओर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है. स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को हो रही तकलीफ को देखते हुए यहां नई एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने की मांग धामणगांव गढी के समाजसेवी नीलेश फाटकर ने जिला आरोग्य अधिकारी से की है.
आरोग्य केंद्र में दो एम्बुलेन्स है. इनमे से एक एम्बुलेन्स बीमार है तो दूसरी एम्बुलेन्स उपकेंद्र में है. यहां की एम्बुलेंन्स भी बीमार होने की स्थिति में है. इस संबंध में जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.
-डॉ.लेखिका गाडबैल, वैद्यकिय अधिकारी,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धामणगांव गढी