अन्य

देश के 30 रेलवे स्टेशन विकास प्रारुप में अमरावती और बडनेरा स्टेशन का समावेश

कडी धूप में सांसद नवनीत राणा ने दोनों स्टेशन के विस्तार व विकास बाबात की समीक्षा

* रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर ली विस्तृत जानकारी
अमरावती/दि.14- सांसद नवनीत राणा व्दारा किए गए अथक प्रयासों के बाद बडनेरा और अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन का देश के 30 रेलवे स्टेशन विकास प्रारुप में समावेश किया गया है. इस कारण इन दोनों रेलवे स्टेशनों का जल्द ही विस्तार और विकास होने वाला है. इस निमित्त गुरुवार को दोपहर कडी धूप में सांसद नवनीत राणा ने इन दोनों स्टेशनों पर पहुंचकर वहां का विस्तार और विकास किस तरह होगा इस बाबत समीक्षा कर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की और विस्तृत जानकारी ली.
गतिशक्ति यूनिट अंतर्गत बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का 80 करोड रुपए की लागत से विस्तार और विकास होने वाला है. सांसद नवनीत राणा ने केंद्र सरकार के पास किए अथक प्रयासों के कारण इन कामों को रेल मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिली है और अमरावती मॉडल स्टेशन व बडनेरा रेलवे स्टेशन का देश के 30 रेलवे स्टेशन विकास प्रारुप में समावेश किया गया है. दोनों स्टेशन का जल्द ही विस्तार व विकास किया जाने वाला है. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट, दो नए एक्सिलेटर, दोनों तरफ का सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधा, उद्यान किए जाने वाले है. इसके अलावा 12 मीटर का एफओबी, यात्री सुविधा, वीआईपी रुम, दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और उनके लिए व्हील चेअर इत्यादि की सुविधा की जाने वाली है. इन सभी कामों का प्रारुप, डिजाइन, नक्शा का भुसावल व अमरावती-बडनेरा के रेल अधिकारियों के साथ जायजा कर समीक्षा की. साथ ही अमरावती में पुरानी इमारतों को जमींदोज कर नई प्रशस्त इमारत का निर्माण किया जाएगा. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर कारर्पोट ऑफीस तैयार करने, 12 मीटर का एफओबी समेत अन्य विकास काम किए जाने वाले है. 80 करोड रुपए की लागत से होने वाले इस विस्तार व विकास का प्रारुप बाबत सांसद नवनीत राणा ने भुसावल मध्य रेलवे के डीआरएम एस.एस. लाहोटी के मार्गदर्शन में रेलवे के विरष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीसीएम अनिलकुमार पाठक, अभियंता आजाद, कुशवाहा वासेकर, स्टेशन मास्टर डी. के. मीना, सिन्हा, लोहकरे आदि अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान उपमहाप्रबंधक लाहोटी के मार्गदर्शन में जल्द ही विकास काम की शुरुआत होने की जानकारी अधिकारियों ने दी. इस समय सांसद नवनीत राणा के साथ उमेश ढोणे, अजय जयस्वाल, विलास वाडेकर, आफताब खान, नूतन वासनिक, विजया घोडेस्वार, संजय मुंदले, सोनू रुंगटा, समीक्षा गोटफोडे, सुधा तिवारी, कुशहाल गोंडाने, वर्षा पकडे, पंकज शर्मा, मंगेश चव्हाण, अमोल मिलखे, मंगेश कोकाटे, लक्की पीवाल, योगेश जयस्वाल, पप्पू सुडे, दीपक तातेड, अजय बोबडे आदि युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* नवनीत राणा ने प्लेटफार्म व स्टेशन का किया जायजा
सांसद नवनीत राणा ने इस समीक्षा बैठक के बाद होने वाले विकास काम के बारे में अधिकारियों के साथ संपूर्ण प्लेटफार्म, फुट ब्रीज व बाहर रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर जानकारी ली. उन्होंने इस समय कहा कि, अब अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन देश के 30 बडे महानगरों के रेलवे स्टेशन में शामिल हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button