अन्य

अमरावती जिला परिषद रही विजेता

जि.प. अधिकारी व कर्मचारी क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव

* धामनगांव की बीडीओ माया वानखडे 1500 मीटर दौड में रही अव्वल
अमरावती/दि. 17– जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में अमरावती जिला परिषद विजेता रही. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी जिला परिषद ने शानदार प्रदर्शन किया. मैराथन दौड में धामनगांव की गटविकास अधिकारी माया वानखडे ने 1500 मीटर दौड में बाजी मारी.
जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार 16 फरवरी को हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मैदान पर हुआ. सांघिक व व्यक्तिगत स्पर्धा में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेनिक्वॉईट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, जलतरण, दौड, भालाफेंक, गोलाफेंक, लंबी कूद, उंची कूद आदि खेलों के विजेता स्पर्धको को पुरस्कार प्रदान किए गए. इस समारोह की अध्यक्षता अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने की. इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, यवतमाल के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मानकर, शिक्षाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने सहित जिला परिषद के विविध विभाग प्रमुख व अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. प्रास्ताविक डॉ. कैलास घोडके ने किया. जबकि संचालन अजय अडिकने व वनिता बोरोडे ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. नितीन उंडे ने किया, ऐसी जानकारी प्रसिद्धी समिति के राजेश सावरकर, विनायक लकडे, शकील अहमद, श्रीनाथ वानखडे ने दी हैं.

* माया वानखडे का प्रदर्शन प्रशंसनीय
धामनगांव रेलवे पंचायत समिति की गटविकास अधिकारी माया वानखडे ने 45 वर्ष के आयु वर्ग के महिला गुट में 1500 मीटर मैराथन स्पर्धा में तेज रफ्तार से दौडकर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. उनके प्रदर्शन की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही हैं. उनके द्वारा शील्ड प्राप्त करने से अमरावती जिला परिषद के पुरस्कारो में इजाफा हुआ हैं.

Related Articles

Back to top button