अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

15 जून से 15 जुलाई तक अमरावती फिटनेस चैलेंज उपक्रम

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम

* फिटनेस गुरु भूपेंद्र गौड़ व्दारा प्रायोजित
अमरावती/दि.4– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इस वर्ष महेश नवमी के उपलक्ष में भूपेंद्र गौड़ प्रस्तुत अमरावती फिटनेस चैलेंज का उपक्रम किया गया है. जिसमे सम्पूर्ण अमरावती जिले से कोई भी इसमें सहभाग ले सकता है. यह आयोजन 15 जून महेश नवमी से 15 जुलाई तक रहेगा. चार कैटेगरी में यह उपक्रम आयोजित किया गया है.
अमरावती फिटनेस चैलेंज मेंचार कैटेगरी रखी गयी है. जिसमे पहला पुरुष 18 से 44 वर्ष, दूसरा महिला 18 से 44 वर्ष, तीसरा पुरुष 45 से ऊपर उम्र वालों के लिए तथा चौथा महिला 45 से ऊपर उम्र वालों के लिए ऐसी दो कैटेगरी रखी गयी है. इस फिटनेस चैलेंज में तीन चैलेंज है वॉकिंग, रनिंग और साइक्लिगं. इसमें अगर आप वॉकिंग और रनिंग एक किलोमीटर करते है, तो आपको एक प्वाइंट मिलेगा और साइक्लिगं तीन किलोमीटर करते हो तो एक प्वाइंट मिलेगा. जिसमे आयु वर्ग 18 से 44 वालो में जिनके 120 प्वाइंट होंगे उनको गोल्ड मेडल मिलेगा, जिनके 90 से 119 प्वाइंट होंगे उनको सिल्वर मेडल और जिनके 60 से 89 होंगे उनको ब्रॉन्ज मेडल और आयु 45 से ऊपर वाले में जिनके 90 प्वाइंट के ऊपर होंगे उनको गोल्ड मेडल, जिनके 70 से 89 प्वाइंट होंगे, उनको सिल्वर मेडल तथा जिनके 50 से 69 प्वाइंट होंगे उनको ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन में सहभाग लेने हेतु प्रतिभागियों को ऑनलाइन
https://ulpatsolution.com/mar_amrvti/mandal/index.php  इस साइट पे रजिस्टर करना होगा और साथ में रु 240रुपये पंजीयन शुल्क ऑनलाइन देना होंगा. उसके बाद आपको  strava aap  आपके मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होंगा. इस एप द्वारा आपके चैलेंज पे निगरानी रहेगी और 15 जुलाई के बाद इसका परिणाम घोषित किया जायेगा. श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी. पवन कलंत्री ने सम्पूर्ण अमरावती जिले से इस अमरावती फिटनेस चैलेंज में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने के लिए आव्हान किया है. इस आयोजन हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सोनी 9164731189, रोशन सारडा 9881484277, मोहित सारडा 7071011117 और समस्त कार्यकारिणी सदस्य अथक परिश्रम कर रहे है. किसी भी टेक्निकल इश्यू के लिए रूपेश पाटिल 7972788026 से संपर्क कर करने का आवाहन किया गया है. यह जानकारी संगठन के प्रचार मंत्री खुशाल राठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी.

 

Related Articles

Back to top button