कल अमरावती किडैथॉन, दौडेंगे बालगोपाल
शारीरिक और मानसिक विकास पर बल
अमरावती /दि. 23 – अमरावती शहर में किडैथॉन 7.0 का आयोजन रविवार 24 नवंबर को किया जा रहा है. जिसमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढावा देने का उद्देश्य रखा गया है.
* रंगीन दौड : एक अनोखा अनुभव
आयोजकों ने बताया कि, इस वर्ष के किडैथॉन में रंगीन दौड का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे रंगीन टी-शर्ट पहनकर दौड में भाग लेंगे. इसके लिए कई समूह बनाए गए है.
समूह 1 (3-5 वर्ष) : सरसों रंग की टी-शर्ट में 400 मीटर ट्रैक दौड आयोजित की जाएगी.
समूह 2 (6-8 वर्ष) : हलका हरे रंग की टी-शर्ट में 1.5 किमी दौड.
समूह 3 (9-11 वर्ष) : हलके नारंगी रंग की टी-शर्ट में 3 किमी दौड.
समूह 4 (12-13 वर्ष) : लाल रंग की टी-शर्ट में 5 किमी.
* टी-शर्ट वितरण
सभी स्पर्धकों को आयु वर्ग के अनुसर कलरफुल टी-शर्ट का वितरण सैमसंग स्मार्ट कैफे जयस्तंभ चौक से किया गया.
* स्पर्धा की सावधानी
सभी स्पर्धकों को प्रत्येक चेक पॉईंट पर अपनी कलाई पर स्टैम्प लगवाना अनिवार्य है. यह पालकवर्ग सुनिश्चित कर ले कि, उनका बच्चा दौड के लिए फीट है. दौड दौरान बच्चों को हाइड्रेटेड रखना आवश्यक है.
यह आयोजन रघुवीर मिठाईयां, संजय एजंसीज्, रंगोली स्पोर्टस् क्लब, वेरिटो गारमेंट्स, ओम एजेंसीज के सहयोग से होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, बच्चों को इस किडैथॉन में भाग लेने के लिए 9921824239 अथवा 9766699999 से संपर्क किया जा सकता है. स्पर्धा का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रुप से सुदृढ करना है. उसी प्रकार उनमें प्रकृति और योग, व्यायाम के प्रति रुची जगाना है. यह कार्यक्रम सामाजिक विकास को बढाने के लिए आयोजित किया गया है.