बलवंत वानखडे की पदयात्रा को अमरावती वासियों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद
पदयात्रा में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे
* पदयात्रा दौरान धार्मिक स्थलों का दर्शन कर महापुरूष के पुतले को अभिवादन किया
अमरावती /दि.8– महाविकास आघाडी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत वानखडे की प्रचारार्थ रविवार को निकाली गई पदयात्रा को अमरावतीवासियों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. रूक्मिणी नगर परिसर के कांग्रेस भवन, श्याम नगर चौक से रविवार की सुबह 7 बजे महाविकास आघाडी के प्रमुख नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पदयात्रा निकाली गई.
कांग्रेस भवन, श्यामनगर चौक, नारायण नगर, प्रशांत नगर चौक, रूख्मिणी नगर, गांधीनगर, हमालपुरा, मरीमाता मंदिर, रेल्वे स्टेशन ऐसा पदयात्रा का मार्ग था. यात्रा का समापन रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ. पदग्रहण यात्रा दौरान मार्ग पर सभी धार्मिक स्थानों का दर्शन लेकर महापुरूष के पुतले का अभिवादन कर जनता का आशीर्वाद लिया.
प्रचार रैली दौरान शहर के विविध परिसर में बलवंत वानखडे की पदयात्रा का स्वागत किया. स्थानीय परिसर के नागरिकों ने स्वयं पहल कर बलवंत वानखडे का स्वागत कर औक्षण किया तथा मातृतुल्य पितृतुल्य मंडली ने आशीर्वाद देकर भविष्य के लिए शुभकामना दी.
प्रचार पदयात्रा दौरान कर्मचारी, वर्ग प्राध्यापक, शिक्षक, कामगार, किसान, किसान मजदूर , युवा पीढी की समस्या हल करने के लिए हम प्रयासरत है. ऐसी बलवंत वानखडे ने ग्वाही दी. जुनी पेंशन योजना लागू करने तथा विविध न्यायालय के फैसले से शिक्षकों के कर्मचारियों के संदर्भ में हुए फैसले इस पर शासन की ओर से उचित निर्णय व न्याय दिलवाने के लिए अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखडे प्रमुख रूप से काम करेंगे, ऐसे विविध लोकहित के काम के करने की ग्वाही पदयात्रा दौरान वानखडे ने दी.
इस अवसर पर विधायक यशोमती ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व विधायक धाने पाटिल, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के शहराध्यक्ष प्रा डॉ. हेमंत देशमुख, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, प्रीती बंड, पराग गुडधे, बंडू हिवसे, पूर्व महापोर मिलिंद चिमोट, पूर्व महापौर वंदना कंंगाले, वैभव देशमुख, नितिन कदम सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* वारे…पंजा आया रे पंजा की घोषणा से परिसर गूंज उठा
महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे ने आज श्याम नगर में गजानन महाराज मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर अपनी पदयात्रा की शुरूआत की. इस समय शांत स्वभाव, मनमिलाप व्यक्ति के रूप में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को प्रतिसाद मिलने का पदयात्रा दौरान दिखाई दिया. कार्यकर्ता व नागरिकों वारे…पंजा आया रे पंजा की घोषणा की.