अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन 7 को

हजारो रामभक्त लेंगे प्रभू श्रीराम के दर्शन, भाजपा का आयोजन

अमरावती /दि. 30- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभू श्री राम मंदिर के दर्शन प्रत्येक राम भक्तों को लेने के लिए भाजपा की तरफ से 7 फरवरी को नया अमरावती (आकोली) रेलवे स्टेशन से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे छुटनेवाली है. राम भक्तों को बडी संख्या में अयोध्या जाने के लिए सहभागी होने का आवाहन किया गया है.
अयोध्या में प्रभू श्री राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को की गई. पश्चात राम भक्तों का दर्शनार्थ तांता लगा हुआ है. जिले के राम भक्तों को अयोध्या जाकर रामचंद्र के दर्शन करने के लिए भाजपा अमरावती ग्रामीण की तरफ से नया अमरावती रेलवे स्टेशन से 7 फरवरी को सुबह 5 बजे अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना की जानेवाली है. यह जिले के राम भक्तों के लिए स्वर्ण अवसर है. काफी कम शुल्क में अमरावती से अयोध्या सफर होने वाला है. निवास, भोजन व्यवस्था व अल्पोहार सहित विविध सुविधा की गई है. अयोध्या जानेवाले राम भक्तों को अपने नाम बुधवार 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक भाजपा मंडल अध्यक्ष के पास करने का आवाहन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने किया है. ताकि आधार कार्ड और निकटतम व्यक्ति का संपर्क नंबर और ठंड का वातावरण रहने से गरम कपडे और आवश्यकता के मुताबिक अपना साहित्य लेने का आवाहन किया गया है. अधिक जानकारी के लिए भाजपा सचिव नितिन गुडधे पाटिल, अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन अभियान संयोजक राजेश पाठक, दर्यापुर विधानसभा के मनीष मेन, कमलकांत लाडोले, तिवसा विधानसभा के संजय चांडक, अचलपुर के गजानन कोल्हे, प्रवीण तोंडगांवकर, धारणी के सुनील चावरे सहित भाजपा मंडल तिवसा के नीलेश श्रीखंडे (9422143822), अमरावती के राजू गंधे (9975049012), भातकुली के सोपान गुडधे (9765703467), चांदुर बाजार के मुरली माकोडे (9860943536), दर्यापुर के रविंद्र ढोकणे (9763709720) और मदन बायसकर (8975489908), अंजनगांव के रविकुमार गोडे (8888134834), उमेश भोंडे (8432088142), अचलपुर के कुंदन यादव (9373045136) व विशाल काकड (7498473266), धारणी के शाम गंगराले (7038603444) और लक्ष्मण जांबेकर (8275851165), चिखलदरा के गजानन खडके (9420077817) और वेदांत शूरपाटणे (9403307496) और तिवसा के अतुल देशमुख (8805813900) से संपर्क करने का आवाहन भाजपा की तरफ किया गया है.

Related Articles

Back to top button