अन्यअमरावती

अक्षय कुमार आंतरराष्ट्रीय कूडो स्पर्धा में अमरावती का शानदार प्रदर्शन

7 स्वर्ण, 1 रजत व कांस्य पदक

अमरावती/दि.7– हाल ही में 15वीं अक्षय कुमार आंतरराष्ट्रीय कूडो स्पर्धा वीर नर्मद विद्यापीठ में हांशी मेहुल वोरा के मार्गदर्शन में ली गई. इस स्पर्धा में 4100 खिलाडियों ने भाग लिया. इसमें अमरावती के दो खिलाडियों का बॉलीवुड फिल्म स्टार शिहान अक्षय कुमार के हाथों बेस्ट फाइटर के रुप में सत्कार किया गया. इस बेस्ट फाइटर में बबली राजेश पाटिल और खुशी किशोर पारडे नामक छात्राओं का समावेश है.

इस कूडो स्पर्धा में अमरावती के स्पर्धकों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक प्राप्त किया. पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में बबली पाटिल, खुशी पारडे, गूंजन माने, उन्नति उचितकर, टीना साहू, आर्यवीर खांडे और दाशिन रामटेके को स्वर्ण पदक, शुऋत्म राजेंद्र सरोदे को रजत और श्रावस्ती धारकार व चार्वी मेश्राम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इन सभी खिलाडियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व प्रशिक्षक असलम शाह, अब्दुल परवेज, अशफाक शाह को दिया है.

Related Articles

Back to top button