अन्य

9 डिग्री तक लुढका अमरावती का तापमान

चहुंओर पड रही कडाके ठंड

* सर्द हवाओं के थपेडे बढा रहे ठंड का असर
अमरावती/दि. 8 – विगत दो दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में चहुंओर अच्छी-खासी ठंड पड रही है और सर्द हवाओं के थपेडे ठंड के असर को बढा रहे है. आज सुबह अमरावती शहर सहित जिले में औसत न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सीअस दर्ज हुआ है. वहीं पहाडी क्षेत्र रहनेवाले मेलघाट परिसर में न्यूनतम तापमान का स्तर 5 से 6 डिग्री सेल्सीअस के बीच रहने का अनुमान है. यह स्थिति कल व परसों तक ऐसे ही बनी रहने की पूरी संभावना है. जिसके बाद तापमान में थोडी वृद्धि होते हुए कडाके की ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, इस वक्त हिमालय की पर्वत श्रृंखला में बडे पैमाने पर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान सहित समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है तथा उत्तरी क्षेत्र की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के सभी इलाकों में अच्छी-खासी ठंड महसूस हो रही है. यह सिलसिला दिसंबर माह के प्रारंभ से ही शुरु हुआ था. लेकिन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह दौरान बंगाल की खाडी में चक्रवात के सक्रिय होने के चलते विदर्भ क्षेत्र में वातावरण बदरीला होने के साथ ही बेमौसम बारिश भी हुई थी. जिससे ठंड का असर व प्रमाण घट गए थे. लेकिन अब वातावरण के खुला होते ही ठंड ने एक बार फिर पांव पसारने शुरु कर दिए है. यह स्थिति अगले 48 घंटों तक ऐसे ही बने रहेगी. जिसके बाद तापमान में थोडा उछाल आएगा. जिसके चलते कडाके की ठंड से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

* दिनदहाडे गर्म कपडे पहनने पर मजबूर हुए लोग
– शाम ढलते ही हर ओर जलते दिख रहे अलाव
विगत दो दिनों से पड रही अच्छी-खासी ठंड का आलम कुछ ऐसा है कि, लोगबाग दिनदहाडे धूप के समय भी गर्म कपडे पहनने पर मजबूर दिखाई दे रहे है. साथ ही सुबह व शाम के वक्त ठंडी हवाओं की वजह से रहनेवाली ठिठुरन के चलते शहर सहित जिले में सुबह एवं शाम के वक्त जगह-जगह अलाव जलाकर आग तापते लोग भी दिखाई दे रहे है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में रबी फसलों की सिंचाई का दौर भी चल रहा है. जिसके लिए हाड कंपा देनेवाली ठंड के बीच किसान व खेतिहर मजदूर काम करते देखे जा सकते है.

Back to top button