अमरावती/दि.14– जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप अभियान अंतर्गत अमरावती जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु तमाम तरह के प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत सफेद कोट पहनकर बाय हाथ की उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने वाला ‘वोटोबा’ नामक शुभंकर तैयार किया गया है. जिसने लगभग सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल स्टेटस में अपनी जगह बना ली है. जिसके चलते यह ‘अमरावती का वोटोबा’ इस समय सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही इसे लेकर अच्छी खासी चर्चाएं भी चल रही है. पता चला है कि, विधानसभा चुनाव निपटने तक सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल स्टेटस पर ‘वोटोबा’ नामक यह शुभंकर दिखाई देता रहेगा.
उल्लेखनीय है कि, प्रत्येक चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा अपने चुनावी चिन्ह का अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु पूरा प्रयास किया जाता है. वहीं सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में तो इसे लेकर गलाकाट स्पर्धा भी दिखाई देती है. वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयास किया जाये. इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. अमरावती जिले में इस अभियान की जिम्मेदारी जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा को सौंपी गई है. जिन्होंने मतदाताओं को मतदान हेतु आकर्षित करने के लिए स्वीप अभियान के जरिए ‘अमरावती का वोटोबा’ नामक एक शुभंकर तैयार करवाया है, जो कुर्ता पहने हुए है और सभी को मतदान की स्याही लगी हुई अपनी उंगली दिखा रहा है. इसके साथ ही सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के वाटसएप ग्रुप पर इसी शुभंकर को ग्रुप आयकॉन रखा गया है. साथ ही साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यक्तिगत स्टेटस पर भी इसी शुभंकर की धूम दिखाई दे रही है. ऐसे में इस समय हर ओर इसी शुभंकर की चहूंओर अच्छी खासी चर्चा चल रही है.
* स्वीप का अनूठा उपक्रम
जिप सीईओ संजीता महापात्रा के मार्गदर्शन में स्वीप कक्ष के जरिए कई उपक्रम शहर सहित जिले में चलाये जा रहे है, ताकि लोकसभा चुनाव में हुए मतदान की तुलना में अब विधानसभा चुनाव के समय मतदान का प्रतिशत अधिक रहे. ऐसे में मतदाता जनजागृति हेतु तैयार किये गये ‘अमरावती का वोटोबा’ नामक शुभंकर का चित्र सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर रखा जाये, ऐसा निर्देश सीईओ संजीता महापात्रा द्वारा जारी किया गया है. जिसका सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पालन भी किया जा रहा है. साथ ही साथ कई सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा भी इस शुभंकर को अपने वॉट्सएप डीपी, प्रोफाइल पिक व मोबाइल स्टेटस पर रखा जा रहा है. जिसके चलते इस समय हर ओर ‘अमरावती का वोटोबा’ नामक शुभंकर की चर्चा सुनाई दे रही है.