अन्य

वोट डालकर आ रहे वृध्द की दुर्घटना में मौत

मायवाडी मार्ग की घटना

मोर्शी /दि. 21-वोट डालकर अपने गांव वापस लौट रहे एक वृध्द की दुर्घटना के चलते मौत हो गई. यह घटना 20 नवंबर दोपहर 2 बजे मायवाडी रोड के मोड पर घटी. मृतक का नाम वासुदेवराव राउत (75, दापोरी) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोर्शी के रहनेवाले वासुदेव राउत दापोरी गांव में अपने दामाद के पास रह रहे थे. उनका नाम मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र की मतदान सूची में था. जिसमें वे अपने मताधिकार का उपयोग करने स्थानीय शिवाजी कन्या शाला के मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान करने के बाद वे ऑटो रिक्शा से दापोरी गांव के लिए निकले. रास्ते के मोड पर चालक का नियंत्रण छूटा और अचानक ऑटो रिक्शा पलट गया. जिसमें वासुदेवराव राउत की जगह पर ही मोत हो गई. अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. इस मामले में मोर्शी पुलिस ने ऑटो रिक्शा जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.

Back to top button