अन्य

सुपर-30 के आनंदकुमार और कानिटकर प्रमुख वक्ता

टेकलॉन्स-25 और उन्मेष-25 का आयोजन 15 से

* पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप
* 7 लाख रुपए के पुरस्कार जीतने का अवसर
अमरावती/दि.13 – पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप ने टेकलॉन्स-25 और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी उत्सव उन्मेष-25 का आयोजन 15 जनवरी से पोटे ग्रुप के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में किया है. यह जानकारी आज आयोजित पत्रकारवार्ता में दी गई. इस बार 20 जनवरी को सुपर-30 के आनंदकुमार आ रहे हैं. महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन उन्हीं के हस्ते होने की जानकारी पत्रकारवार्ता में दी गई. उसी प्रकार समापन समारोह में प्रसिद्ध मोटीवेशन स्पीकर मुकुल कानिटकर मुख्य संबोधन करेंगे. टेकलॉन्स में विद्यार्थियों के लिए विविध स्पर्धाएं रखी गई है. जिसमें 7 लाख के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल ने आज दोपहर प्रेसवार्ता में दी.
* खेल सप्ताह 19 जनवरी तक
विद्यार्थियों के शारीरिक विकास को प्रोत्साहन देने 19 जनवरी तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता रखी गई है. क्रीडा सप्ताह का खास आयोजन करते हुए 22 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये हैं, जो 27 जनवरी तक चलेंगे.
* 17 को महापारायण समारोह
17 जनवरी को संत गजानन महाराज के विजय ग्रंथ का महापारायण रखा गया है. जिसके लिए जिले से सैकडों गजानन भक्तों ने नाम लिखाया है. मुंबई से विद्या पडवल विशेष रुप से पारायण हेतु पधार रही है.
* 23 को दिंडी समारोह
संत परंपरा का जतन करते हुए एवं भारतीय संस्कृति से नाल जोडने वाली पारंपारिक दिंडी भी पोटे एज्यूकेशनल ग्रुप द्वारा निकाली जाएगी. यह आयोजन 23 जनवरी को होगा. उस दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस कीे जयंती भी है. विद्यार्थियों का दिंडी में उत्साहपूर्ण सहभाग रहता है.
* तकनीकी प्रदर्शन व इवेंट
विद्यार्थियों को सृजनशीलता का अवसर देते हुए नवकल्पना पर तकनीकी इवेंट और प्रदर्शनी का आयोजन 20-21 जनवरी को रखा गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जनवरी से होंगे, जिसमें संगीत, नृत्य और विविध कला प्रस्तुतिकरण होगा. विद्यार्थियों के सोशल क्लब इसमें सहभागी होंगे.
* आयोजन को सफल करने विद्यार्थी क्लब्स की भूमिका
टेकलॉन्स और उन्मेष का आयोजन विद्यार्थियों के विभिन्न क्लब्स की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण सफल हो रहा है. उसी प्रकार संस्थाध्यक्ष और भूतपूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, संचालक डॉ. पी. एम. खोडके, प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, प्राचार्य डॉ. एस. एल. भूतडा, प्राचार्य डॉ. डी. बी. रुईकर, प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे, प्राचार्य प्र. सुजान गवई, प्राचार्य डॉ. ए. बी. देशमुख, प्राचार्य डॉ. एस. डब्ल्यू देशमुख, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, डॉ. एस. के. नंदा, डॉ. पल्लवी मानकर, डॉ. विशाल पडोले आदि आयोजन को सफल सार्थक करने में व्यस्त हैं.

* आ चुके हैं पूर्व राष्ट्रपति कलाम
पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल ग्रुप के आयोजन में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दूल कलाम, प्रतिभाताई पाटिल, पूर्व राज्यपाल आर. एस. गवई, सुपर कम्प्यूटर के जनक डॉ. विजय भटकर, स्वामी ज्ञानवत्सल, बी. के. शिवानी दीदी, जयाकिशोरी, राजेश्वरी मोदी, अरुणिमा सिन्हा, डॉ. दिनेश केसकर, श्रीश्री रविशंकर सहित अनेक मान्यवर और ओजस्वी व्यक्तित्व पधार चुके हैं. उसी प्रकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, किरण बेदी, चर्चित लेखक चेतन भगत, शिव खेडा, डॉ. विक्रम सिंह, मिसाइल वुमन टेसी थॉमस, सिंधुताई सपकाल, कवि कुमार विश्वास आदि का पोटे कॉलेज में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन हो चुका है.

 

Back to top button