अन्य

अनिल बोंडे ने सांसद वानखडे को मारा ताना

पहले काम करें, फिर बोर्ड पर नाम लगाएं

* येवदा के कार्यक्रम में जाहिर फटकार
अमरावती/दि.7-जिले के बीजेपी सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने लोकसभा सदस्य बलवंत वानखडे को जमकर ताना मारा. येवदा के जाहिर कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. बोंडे ने कहा कि, पहले काम करें, उसके बाद ही पोस्टर, बैनर पर नाम लगाए जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, काम हम कर रहे है और बोर्ड पर नाम सांसद वानखडे का रहता है. उन्होंने वानखडे को चुनौती दी कि, वे इतने बडे सांसद है तो जिस मार्ग से अभी डॉ. बोंडे आए है, वह बनाकर दिखाएं. उसकी मरम्मत करवाकर दिखाएं.
उल्लेखनीय है कि, बीजेपी जिला अध्यक्ष व सांसद डॉ. बोंडे के हस्ते येवदा में बीजेपी विधायकों का भव्य सत्कार समारोह रखा गया था. उसमें डॉ. बोंडे ने कांग्रेस सांसद वानखडे को जमकर आडे हाथ लिया. डॉ. बोंडे ने आत्मविश्वास से कहाव कि, जब भी निकाय चुनाव होंगे बीजेपी बाजी मारेंगी. जिला परिषद का अगला अध्यक्ष बीजेपी का रहने का दावा डॉ. बोंडे ने किया.

Back to top button