अन्य

दक्षिण-पश्चिम विभाग आंतर विवि स्पर्धा हेतु कुस्ती टीम की घोषणा

सांगाबा विवि कुलगुरु ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.18– चंडीगढ विवि.,मोहाली, पंजाब में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक को होने वाली दक्षिण-पश्चिम विभाग आंतर विद्यापीठ फ्रि-स्टाईल कुस्ती (महिला-पुरुष) व ग्रिको रोमन (पुरुष) कुस्ती स्पर्धा के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम का घोषणा की गयी. चयन हुए खिलाडियों का प्रशिक्षण डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती में 18 से 25 के दौरान किया जाएगा.
चयन स्पर्धा में पुरुष फ्रि-स्टाईल कुस्ती स्पर्धा हेतु नारायण नागरे महाविद्यालय, बीड के प्रदीप पवार व अभिषेक पवार, श्री छत्रपती शिवाजी महाविद्यालय आसेगांव पूर्णा के कृष्णा हर्नवाल व फिरोज अहेमद, उत्कर्ष कला वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय सिंदखेड राजा के मोहन सरकटे, युवाशक्ति शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती के अतुल, श्रीमती राधाबाई सारडा महाविद्यालय अंजनगांव सुर्जी के अतुल नायकल, आर.एल.टी. महाविद्यालय अकोला के साकेत सिरसाट, डॉ. एच.एन.सिन्हा महाविद्यालय, पातूर के कार्तिक नागे, कला व वाणिज्य महाविद्यालय यवतमाल के कार्तिक ढोले, यशवंत चव्हाण शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मंगरुलपीर के तौफिक पटेल, श्री एस.गोटे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय वाशिम के फिरोज खान पठान, का समावेश है. इसी तरह महिला फ्रि-स्टाईल कुस्ती में डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, अमरावती की सोनाली गुप्ता, कोमल गवई,धनश्री पाठारे, खुशबू चौधरी व आशू राठोड, श्रीशिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय अकोला की भारती टेकाडे, श्रीमती सालुंकाबाई आरुत महाविद्यालय वनोजा की प्रेरणा अरुडकर व नयना बुरडे शंकरलार खंडेलवाल महाविद्यालय अकोला की अंजली कोटारवार, सेजल कालपांडे, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था अमरावती की गौरी धोटे, एस.एस.एस.के.आर इन्नानी महाविद्यालय कारंजा लाड की आचल मुरले, एस.आर.मोहता महाविद्यालय खामगांव की स्नेहल दाबेराव, युवाशक्ति शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती की भूमिका जेठे, मॉडल डिग्री कॉलेज बुलढाना की श्रावणी मोटे, व जी.एस. विज्ञान,कला व वाणिज्य महाविद्यालय खामगांव की प्रार्थना शेगोकार का समावेश है तथा पुरुष ग्रिको रोमन स्टाइल कुस्ती में भारतीय महाविद्यालय अमरावती के करण यादव व प्रदीप यादव, युवाशक्ती शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय अमरावती के दिनेश राहर, एचवीपीएम कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलोजी अमरावती के पृथ्वीराज तिरथकर, शिवशक्ती कला व वाणिज्य महाविद्यालय बाभुलगांव के अभिषेक दाबेराव, जीएस टोम्पे महाविद्यालय चांदुरबाजार के अभिषेक मालेकर, श्रीविठ्ठल आर.कला महाविद्यालय अकोला के प्रथम डोईफोडे, बीएस पाटील महाविद्यालय साखरखेर्डा के ओम गोरे, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन अमरावती के शुभम हलमारे व तिषाद राठोड, उत्कर्ष कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय सिंदखेडराजा के विश्वजीत कुडले व पीडी जैन महाविद्यालय, अनसिंग के अभिषेक मस्के का समावेश है. चयन हुए सभी खिलाडियों का कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, क्रीडा व शारीरिक शिक्षण मंडल के संचालक डॉ. अविनाश असनारे ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button