अन्यअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो चेन स्नैचरों से और 18 ग्राम सोना जब्त

पहले चोरी का 100 ग्राम सोना किया गया था बरामद

* दोनों का पीसीआर हुआ खत्म, एमसीआर के तहत जेल रवाना
अमरावती/दि. 20 – चेन स्नैचिंग के मामले में विगत दिनों धरे गए इरानी गैंग के दो सदस्यों से पुलिस द्वारा पीसीआर की अवधि दौरान की गई पूछताछ पश्चात और भी 18 ग्राम सोने के गहने बरामद किए गए. इस मामले में पुलिस इससे पहले भी आरोपियों की निशानदेही पर भुसावल से 100 ग्राम सोने के आभूषण जब्त कर चुकी है, ऐसे में अब तक कुल 118 ग्राम सोना जब्त हो चुका है. वहीं इस बीच हसन अली व शेख जुबेर नामक दोनों आरोपियों के पीसीआर की अवधि खत्म हो गई. जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रखने का आदेश जारी किया.
बता दें कि, शहर में आए दिन घटित होती चेन स्नैचिंग की वारदातों को लेकर समानांतर जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने भुसावल के पापा नगर में रहनेवाले हसन अली उर्फ आशु नियाज अली तथा अमरावती के लालखडी परिसर में रहनेवाले शेख जुबेर नामक दो कुख्यात चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया था. जिनकी निशानदेही पर भुसावल से 100 ग्राम चोरी का सोना जब्त किया गया था. साथ ही यह जानकारी सामने आई थी कि, हसन अली व शेख जुबेर की जान पहचान जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने अपने अन्य तीन साथिदारों के साथ मिलकर अमरावती सहित राज्य के अलग-अलग शहरों में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरु किया था. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके तीन साथिदारों की तलाश करनी शुरु कर दी थी. साथ ही अदालत के आदेश पर दोनों चेन स्नैचरों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेते हुए उनसे चेन स्नैचिंग के मामलों को लेकर पूछताछ की गई. जिसके चलते दोनों आरोपियों की निशानदेही पर और भी 18 ग्राम सोना बरामद किया गया.
इस बीच आज दोनों आरोपियों की पीसीआर अवधि के खत्म हो जाने के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करते हुए पीसीआर की अवधि को बढाकर देने की मांग की. जिसे खारिज करते हुए अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल में रवाना कर दिया. इसके साथ ही अब चेन स्नैचरों की इस टोली ने जहां-जहां पर अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है, उन क्षेत्रों की पुलिस ने इन दोनों चेन स्नैचरों को अपने कब्जे में लेने हेतु अमरावती शहर पुलिस से संपर्क साधना शुरु कर दिया है.

Back to top button