अन्य

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी अकोला से गिरफ्तार

गुजरात का रहनेवाला है यह आरोपी

* फरार आरोपियों को पैसे मुहैया कराने का आरोप
अकोला/दि.18–  मुंबई पुलिस की एक अपराध शाखा ने राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शनिवार 16 नवंबर को 25 वे आरोपी की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने मामले की साजिश रचने के लिए पैसा मुहैया करानेवाले फाईनेंसर सलमान इकबार वोहरा को अकोला से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, वह नेपाल भागने की फिराक में था. क्राईम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि, उनके एक दल ने रविवार को गुजरात के आणंद जिले के पेटलाद निवासी सलमान वोहरा को अकोला जिले के बालापुर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक सलमान इकबाल वोहरा ने इस वर्ष मई माह में आणंद की कर्नाटक बैंक में खाता खोला था. उसने गिरफ्तार आरोपी गुरमेलसिंह, रुपेश मोहोड और हरीशकुमार के भाई नरेशकुमार सिंह को बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने के लिए पैसे भेजे थे. इसके अलावा उसने अपराध से जुडे अन्य आरोपियों की भी आर्थिक सहायता की थी. पुलिस को हाल ही में इस मामले में एक बडी सफलता तब मिली जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराईच से कथित मुख्य शुटर शिवकुमार गौतम को गिरफ्तार किया.

* आरोपी गिल की गिरफ्तारी के बाद घेर लिया था थाना
मुंबई क्राईम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जब आरोपी आकाशदीप गिल को पंजाब के फाजील्का से गिरफ्तार किया गया था. तब उसके गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को घेर लिया था. उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया गया. पश्चात स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर क्राईम ब्रांच ने स्थिति को संभाला और आरोपी को रात में लेकर मुंबई के लिए पुलिस रवाना हुई.

Related Articles

Back to top button