* नागपुर पुलिस भी लेगी अलतू की कस्टडी
अमरावती/दि.16– गत रोज शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच युनिट-1 ने बिस्मिल्ला परिसर में रहने वाले अलतू उर्फ मो. अल्तमश मो. इकबाल (20) को वाहन चोरी के मामले में पकडा था. जिसके पास से चोरी के 17 दुपहिया वाहन जब्त किए गए थे. वहीं अब पूछताछ के दौरान अलतू द्बारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र से चुराई गई एक और दुपहिया बरामद की गई है. जिसके चलते जब्त किए गए वाहनों की संख्या 18 हो गई है. वहीं पता चला है कि, अमरावती पुलिस द्बारा ली गई पीसीआर की अवधि खत्म होने के बाद नागपुर पुलिस द्बारा भी मो. अल्तमश को अपनी कस्टडी में लिया जाएगा. क्योंकि मो. अल्तमश के पास से पकडे गए दुपहिया वाहनों में से एक वाहन नागपुर से चुराया गया था.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान व सतिश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे व विकास गुडदे एवं पोकां सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, नीलेश येरणे, चालक अमोल बहादरपुरे, भूषण पदमणे, आकाश कांबले के पथक द्बारा की गई.