अकोलाअन्यअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोट में सशस्त्र डाका

अकोला में खलबली

* दूसरा घर बाल-बाल बचा
अकोट/दि.26– अकोट के आसरा कॉलोनी में मंगलवार देर रात 5-6 सशस्त्र लुटेरों ने सुरेश मामा बोंडे के घर पर डाका डाल काफी माल लूट लिया. किन्तु उनका पड़ोस के जायस्वाल के घर डाके का प्रयास विफल हो गया. वारदात से अकोला जिले में सनसनी मची है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि आरोपियों का कृत्य सीसीटीवी में आ गया है. उस आधार पर चारों तरफ टीमें दौड़ाई गई है. लुटेरों को शीघ्र दबोच लेने का दावा पुलिस ने किया.
जानकारी के अनुसार हाथों में तलवारें, छूरे लेकर डकैतों ने बोंडे के घर पर धावा बोला. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. अलमारी से काफी कुछ माल समेटकर उन्होेंने बगल में जायस्वाल के घर भी घुसने का प्रयास किया. जायस्वाल परिवार जाग गया. अलर्ट हो गया. उन्होंने पास पड़ोस के लोगो को चिल्लाकर बुलाना चाहा. जिससे डाकू भाग गए. पुलिस को खबर की गई. तुरंत अकोट पुलिस और विशेष दस्ता मौके पर पहुंचा. घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैतों की करतूत आयी है. जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन में जुटी है.

Back to top button