अन्यअमरावती

अनुज खंडेलवाल के यहां कलात्मक गेट टू गेदर

सतत तीसरे वर्ष लुत्फ लेने पहुंचे कई

* कविता, रैप, कथा कथन और संगीत की प्रस्तुति
अमरावती/दि.22– शहर के प्रसिद्ध कारोबारी मनोज खंडेलवाल के घर पुत्र अनुज की पहल पर सतत तीसरे वर्ष कलात्मक प्रस्तुतियों का सुंदर स्नेह मिलन आयोजित किया गया. 90 से अधिक लोगों ने चाव से आयोजन में सहभाग किया. कविता, कथा कथन, रैप सांग, संगीत की सुंदर, मधुर प्रस्तुतियों ने लुभाया. सभी को बडा आनंद आया. विशेष बात यह है कि अनुज के आमंत्रण पर जम्मू से लेकर मुंबई, पुणे और अन्य स्थानों से लोग आए थे. उन्होंने अपनी कला से आयोजन को सुंदर, यादगार और लोकप्रिय बना दिया. सभी प्रतिभाएं सुंदर रही और उनकी कला प्रस्तुतियों का गोलाकार बनाकर प्रत्येक ने जीभर कर आनंद लिया. अनुज खंडेलवाल 2018 से ही ओपन माइक कम्युनिटी के सक्रिय सदस्य है. उन्होंने 2021 से यह अनोखा, कला से परिपूर्ण स्नेह मिलन का आरंभ किया है. जिसमें कला का सही रुप का आनंद लिया जाता है. मंचीय प्रस्तुति का कोई दबाव सहभागियों पर नहीं होता. वे अत्यंत स्वाभाविक रुप से प्रस्तुति देते हैं. जिससे आनंद बढ जाता है.
आयोजन में पुणे, जम्मु और मुंबई से भी विविध प्रतिभावान कलाकार सहभागी हुए. उनमें मोहित वरु, केतन लालवानी, कृष्णा घुंडियाल, एकलव्य बिजवे, सुयोग ढोकणे, गौरी देशपांडे, हर्ष देवघरे, सिद्धार्थ मिश्रा, शंतनु मिश्रा, आदित्य केडिया, श्रद्धा भंडारी, तुषार तापडिया, अनंत ढोक, श्री वल्लभ मांगरुलकर, प्रथमेश जायस्वाल, करण पारिक, तेजींदरपाल सिंह, योगेश राठोड, वेदांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ जसोरे, शुभम खंडेलवाल और अन्य की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button