* गीेले शरीर प्लग लगाते समय लगा जोर का झटका
धारणी/ दि. 6- धारणी शहर के टिंगर्या रोड प्रभाग क्रमांक 9 नेहरूनगर में रहनेवाली आशा वर्करों की सुपरवाइजर द्रोपदी बेठेकर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. आज सुबह स्नान के बाद गीले शरीर होल्डर में प्लग लगाते वक्त खुला बिजली का जिंदा तार हाथ में आ जाने के कारण द्रोपदी को जोरदार बिजली का करंट लगा. इस हादसे में द्रोपदी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.
द्रोपदी उर्फ पिंकी मौजीलाल बेठेकर (34, नेहरूनगर प्रभाग क्रमांक 9, टिंगर्या रोड धारणी)यह बिजली का करंट लगने के कारण मरनेवाली आशा वर्करों की सुपरवाइजर का नाम है. जानकारी के अनुसार द्रोपदी उर्फ पिंकी ने आज सुबह स्नान किया और गीला शरीर रहते समय ही द्रोपदी घर के होल्डर में प्लग लगाने लगी. इस दौरान प्लग का जिंदा तार बाहर निकल गया और द्रोपदी के बाये हाथ में चिपक गया. जिससे द्रोपदी को जोरदार करंट लगा. वह जोरदार झटके के साथ दूर जा गिरी. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के समय घर मेें द्रोपदी ही अकेली थी. कुछ देर बार द्रोपदी का भाई गजेंद्र बेठेकर उसे तत्काल उपजिला अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने जांच के बाद द्रोपदी को मृत घोषित किया. खबर लगते ही धारणी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी उपजिला अस्पताल रवाना की. पोस्टमार्टम के बाद कल धारणी के हिन्दू स्माशन भूमि में द्रोपदी के पार्थिव पर अंत्यविधि पूरी की जायेगी. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की है. बताया जाता है कि द्रोपदी मायके में ही रहती थी. उसके पीछे एक छोट बेटा, भाई, भाभी ऐसा परिवार है.