अन्यअमरावती

सिपना कॉलेज में अष्टविनायक

चंद्रयान भी दर्शाए

* अंबागेट की प्रतिकृति बनाई विद्यार्थियों ने
अमरावती/दि.20– सिपना अभियांत्रिकी महावद्यालय ने सिपना सुखकर्ता गणेश मंडल ने अंबागेट की प्रतिकृति बनाकर उसके साथ अष्टविनायक की बहुत ही सुंदर झांकी व दर्शन प्रस्तुत किए हैं. जिसे संस्था अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने सराहा. मंगलवार को उत्साहपूर्ण स्थापना की गई. बुधवार को सुंदरकांड का आयोजन यहां रखा गया.
उल्लेखनीय है कि डेकोरेशन कोर कमिटी में साक्षी मिलमिले, प्रीत विधाते, सदस्यों में फाल्गुनी साहू, रोनित लांजेवार, रक्षित सिन्हा, अनिरुद्ध लहामगे, सिद्धी केने, प्रथमेश खंडेलवाल, मेघा भीडे, राशी साबले, वेदांगी जायले, मंदार मांडवगणे, सानिका गुल्हाने, यश तांबट, श्रुति नाकोड, पीयूष लोखंडे, यश गवली, फाल्गुनी यादव, प्रज्वल भगत, अनुजा भोगे, प्रथमेश रायके, आंचल कडू, हर्ष तलवारे, निश्चय साहू, अवनी मिरानी, मैथली तेलंग, सोनिया अजमिरे आदि का समावेश है. इन विद्यार्थियों ने बडे परिश्रम से अंबागेट का हुबहू दृश्य प्रस्तुत किया है. श्री की आकर्षक मूर्ति भी लुभा रही है.

Related Articles

Back to top button