अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

आसीफ हुसैन ने शेख हमीद शद्दा को दी मुबारकबाद

अमरावती/दि.26-पूर्व नगर सेवक व समाजसेवक शेख हमीद शद्दा के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने तांता लगा रहा. इस अवसर पर उर्दू एजुकेशन असोसिएशन के अध्यक्ष आसिफ हुसैन द्वारा हमीद शद्दा को सत्कार कर मुबारकबाद दी गई. इसके साथ ही बडनेरा शहर के समाज सेवी हाजी मुश्ताक व हाजी हबीब ने भी शेख हमीद शद्दा को जन्मदिवस के अवसर पर मुबारकबाद दी.

Back to top button