अन्यअमरावती

असो. ऑफ कन्सल्टिंग सिविल इंजीनियर का अभियंता दिवस

ग्रीन बिल्डिंग में टाटा स्टील का लोहा उपयोगी

* त्रिपाठी, दश का प्रतिपादन
* लड्ढा, गिल्डा का सत्कार
अमरावती/दि.16– असो. ऑफ कन्सल्टिंग सिविल इंजीनियर्स द्वारा टाटा टिस्कॉन के साथ मिलकर अभियंता दिवस पर विविध आयोजन किए गए. इसी कड़ी में गत रात होटल ग्रैंंड महफिल में सुंदर कार्यक्रम रखा गया. आरंभ में भारतरत्न सर विश्वेश्वरय्या की प्रतिमा का माल्यार्पण और अभिवादन किया गया.
टाटा टिस्कॉन की क्षेत्रीय अधिकारी स्वस्तिका त्रिपाठी और चंदनकुमार दश ने टाटा स्टील की निर्मिति और महत्व को बतलाया. उन्होंने उपयोगी तकनीकी जानकारी दी. चंदनकुमार दश के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग पर्यावरण पोषक रहेगी. इसमें टाटा स्टील का उपयोग और भी अच्छा रहेगा. इससे कॉस्ट सेविंग होगी. अध्यक्ष मिलिंद कहाले ने प्रस्तावना रखते हुए आयोजन का उद्देश्य बतलाया. उसी प्रकार संगठन के कार्यों का लेखाजोखा भी रखा. कार्यक्रम में लढ्ढा सर और प्रा. अमित गिल्डा का सत्कार किया गया. उसी प्रकार सभी इंजीनियर्स को उपहार दिए गए. स्टील जंक्शन के आयुष नेमानी की तरफ से सुस्वादु भोजन रखा गया था. कार्यक्रम में असो. के अध्यक्ष मिलिंद कहाले सहित पदाधिकारी सर्वश्री गणेश मालोकार, किशोर क्षीरसागर, कमलेश दुबे, मनोज खरबडे, कौस्तुभ राऊत, हरीदास सावरकर, पवन फंदे, राजेंद्र वैश्य, प्रवीण चिंचोलकर, रविंद्र शिनगारे, योगेश कावरे, रोहण सगणे, शेख अकील शेख वकील, रविंद्र धुले, मनीष राऊत, गणेश पंचवटे, संजय धामंदे, सुधाकर यावले आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button