मुंबई/दि.1– राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा कहा गया है कि, यद्यपि इस समय विगत कुछ दिनों के दौरान ओमिक्रॉन संक्रमितोें की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसके चलते राज्य में फिलहाल रात्रिकालीन जमावबंदी का आदेश जारी किया गया है. किंतु फिलहाल लॉकडाउन लगाये जाने को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा. हालांकि प्रतिबंधात्मक नियमों को और अधिक कडा किया जायेगा. अत: नागरिकोें ने फिलहाल किसी तरह की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए. बल्कि संक्रमण से बचे रहने हेतु कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का कडाई के साथ पालन किया जाना चाहिए, ताकि हालात अनियंत्रित न हो और तीसरी लहर की वजह से सरकार को लॉकडाउन लगाने पर मजबूर न होना पडे.