अन्य

उमरी गांव में कराले मास्तर पर हमला

भाजपा पर आरोप

नागपुर/दि.21-वर्धा जिला अंतर्गत आनेवाले उमरी में कल विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) पार्टी के स्टार प्रचारक नीलेश कराले पर हमला किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किए जाने का आरोप कराले मास्तर ने लगाया. इस घटना का वीडियो राष्ट्रवादीक कांग्रेस (शरद पवार गुट)की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
कराले मास्तर अपने उत्कृष्ट वकृत्व के लिए राज्य में सुप्रसिध्द है. वे स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थियों को सरल भाषा में मार्गदर्शन करते है. उनके द्बारा शिक्षा देने की शैली राज्य में प्रसिध्द है. वे शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्टार प्रचारक है. उनके भाषण हरदम चर्चा में रहते है. नीलेश उर्फ कराले मास्तर ने अपने साथ की गई मारपीट का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया. कराले मास्तर ने कहा कि मैं अपने गांव से मतदान करने के पश्चात वर्धा निर्वाचन क्षेत्र में घूमने के लिए निकला. उस समय मेरे साथ मेरे साथ परिवार था. उमरी गांव में मेरा हमेशा आना जाना था. वहां मैंने रूक कर हमारे बूथ पर कार्यकर्ता से बातचीत की. तब पास खडे भाजपा कार्यकर्ता ने मेरे साथ मारपीट की.
कराले मास्तर ने बताया कि जब मैं अपने बूथ पर कार्यकर्ता से बात कर रहा था. उसके पूर्व पुलिस की एक गाडी बूथ पर आकर गई और सूचना की दी गई कि तुम्हारे बूथ पर दो कुर्सिया रखो. पडोस में ही विधायक पंकज भोयर का बूथ था. उस बूथ पर 8 लोग थे. जिसमें ग्राम पंचायत का कर्मचारी भी था. वह कर्मचारी लॅपटॉप लिए बैठा था. ेमेंने यह देखकर पुुलिस को काल किया और पुलिस ने आने के लिए कहा. भोयर के बूथ पर बैठे ग्राम पंचायत कर्मचारी थे. जब मैं पूछने के लिए आगे आया तो उतने में उमरी गांव के भाजपा उप सरपंच सचिन खोसे मेरे आंग पर आए और सीधे मारपीट शुरू कर दी. वही मेरी पत्नी और डेढ वर्ष की बेटी के साथ भी गाली गलौच की. मारपीट के दौरान सुदैव से मेरी बेटी को कुछ भी नहीं हुआ, ऐसा कराले मास्टर ने कहा.

Related Articles

Back to top button