* महावितरण की विनती अनसुनी
* 98 प्रतिशत से अधिक सार्वजनिक आयोजन
अमरावती/दि.21– जन-जन के देवता गणेशजी की स्थापना हो गई. उत्सव प्रारंभ हो गया. चरम पर जा रहा हैं. झांकियों के भव्य उद्घाटन हो रहे हैं. किंतु मूल प्रश्न वही है कि अधिकांश मंडलों ने अधिकृत बिजली कनेक्शन क्यों नहीं लिया? अमरावती मंडल के बुधवार के समाचार पश्चात केवल एक मंडल का इजाफा हुआ है.
अब तक जिन 22 गणेश मंडलों ने बिजली विभाग की अनुमति लेकर प्रापर 1 फेज, 3 फेज कनेक्शन लिए हैं. उनमें अनेक प्रमुख मंडलों का समावेश है. साथ ही कई प्रसिद्ध मंडलों का नाम इस सूची में नहीं है.
दस दिवसीय उत्सव सर्वत्र धूमधाम से मनाया जा रहा. लगभग 1765 सार्वजनिक मंडल जिले में रहने के बावजूद 2 प्रतिशत से भी कम अर्थात केवल 22 मंडलों में महावितरण के पास नियमित आवेदन कर उत्सव के लिए वैध बिजली ली है. शेष 98 प्रतिशत से अधिक अर्थात हजारों मंडल इस बारे में न केवल बिजली कंपनी की विनंती को अनदेखा कर रहे, बल्कि सुरक्षा भी खतरे में डाल रहे हैं. सवाल यह भी है कि फिर अधिकांश मंडलों में बिजली कहां से आ रही है?
* अधिकृत बिजली कनेक्शन लेने वाले मंडलों की सूची
आजाद हिंद मंडल दिनेश बूब ओल्ड पॉवर हाउस
रुक्मिणी गणेश मंडल भूषण फरतोडे ओल्ड पॉवर हाउस
संघर्ष मंडल अभय कोरे शेगांव
अष्टविनायक मंडल अविनाश देशमुख शेगांव
शिव साई मंडल अलोने शेगांव
अनिल कलमकर गाडगेनगर
अभिजीत यावलेकर गाडगेनगर
महारुद्र मंडल पिहुलकर गाडगेनगर
सरस्वती मंडल ठाकरे गाडगेनगर
नवयुवा मंडल रोडे गाडगेनगर
मयूर मोटवानी कॉटन मार्केट
मयूर मोटवानी कॉटन मार्केट
यश रामरख्यानी कॉटन मार्केट
शिव गणेश मंडल गोपाल पटेल कॉटन मार्केट
मुधुलकरपेठ मंडल धवल पोपट राजकमल चौक
नमूना मंडल महेश साहू राजकमल चौक
शिव बजरंग मंडल बुधवारा
अमोल कोल्हे बुधवारा
नीतेश दिलीप पवार बुधवारा
शहीद भगतसिंह मंडल निकोरे राजापेठ