* सैकडों भाविकों का समावेश
अमरावती/दि.18- अमरावती- पिछले करीब 10 वर्षो से निकाली जा रही दहीसाथ पांडे निवास से छत्री तालाब के आगे टेकडी के भगवान श्री रामदेवबाबा मंदिर की पैदल ध्वजा यात्रा रविवार सवेरे भादवा सुदी दूज पर उत्साह से निकाली गई. न केवल श्रद्धापूर्वक अपितु उत्साह से स्त्री-पुरुष, युवक-युवती, बाल गोपाल ध्वजा यात्रा में सहभागी हुए. अपितु उन्होंने बाबा भक्ति का नया आयाम रचते हुए अमरावती की गली-गली और प्रमुख मार्गो पर भक्तिरस बिखेरा. इस अंदाज में भजन गाते हुए बाबा रामदेव के यह परम श्रद्धालु पंचरंगी ध्वजा लेकर टेकडी मंदिर पहुंचे.
मंदिर में घोडे पर सवार भगवान का दूध और जल से अभिषेक कर ध्वजा का पूजन कर ध्वजा लहराई गई. उसी प्रकार भव्य ज्योत आरती पिछम धरा सू म्हारा पीर जी पधारिया…. के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया.
रमेशचंद्र पांडे, लीलादेवी पांडे, विजय पांडे, किरण पांडे, सुनीता पांडे, शुभम पांडे, एश्वर्या पांडे, मनीषा पांडे, अक्षिता पांडे, विशेष पांडे, मांगीलाल ओझा, शांतादेवी ओझा, मनीष ओझा, कौशिक ओझा, अजय गुप्ता, आशु गुप्ता, राममोहन गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, गुनगुन गुप्ता, दीपक गुप्ता, खुशी गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, रोमिका कदम, रक्षा साहू, प्राची जामुका, मयूरी अटारकर, मीनाक्षी वैष्णव, तेस्वीनी गिरी, हैप्पी परिहार, शरयू श्रोती, सोनल श्रोती, शीतल शर्मा, मंजू व्यास, व्दारका व्यास, सपना व्यास, देवांशु व्यास, मनन व्यास, महेंद्र प्रजापति, पुष्पा प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, शिवानी प्रजापति, प्रथम शर्मा, संतोष तिवारी, तुषार शर्मा, निरमा गिरी, हिमांशु गिरी, ममता कोलरिया, कृष्णा कोलरिया, निर्मल कोलरिया, जमना कोलरिया, सुगना पांडे, सपना, शिवाजी जाधव, ममता अनासाने, भाग्यश्री अनासाने, सूरज जैन, विनोद ओझा, अंश ओझा, रवि ओझा, धवल देवलसी, विविधा देवलसी, सुरेश सोमाणी, मधुसूदन अग्रवाल, गोपाल बजाज, आशीष बजाज, अभिजीत बजाज, संगीता बजाज, पूजा बजाज, विशाल जैन, दिलीप शर्मा, नरेश गावंडे, बी.बी. पाटिल औ अन्य उत्साह से ध्वजा लेकर बाबा रामदेव के भजन गाते गुनगुनाते टेकडी मंदिर पहुंचे.