अन्य

बच्चू कडू महापुरूषों के विचारों को आत्मसात करनेवाले नेता है

कडूबाई खरात का प्रतिपादन

* आसेगांव में बच्चू कडू के प्रचारार्थ भीम गीतों का कार्यक्रम
आसेगांव/दि.20- चुनाव आते ही नेताओें में महापुरूषों के प्रति अचानक सम्मान की भावना आ जाती है. जाति- जाति में विभाजित किए गये महापुरूषों का नेता अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं. किंतु बच्चू कडू महाराष्ट्र में एकमेव नेता है जो महापुरूषों के विचारों को आत्मसात करते हैं. ऐसा प्रतिपादन सुप्रसिध्द आंबेडकरी गायिका कडूबाई खरात ने व्यक्त किया.
कडूबाई खरात स्थानीय जिला परिषद के मैदान पर रविवार को आयोजित बच्चू कडू के प्रचारार्थ भीम गीतों के कार्यक्रम में बोल रही थी. कार्यक्रम में परिवर्तन महाशक्ति, प्रहार जनशक्त के प्रत्याशी बच्चू कडू, प्रा. डॉ. नयना कडू, आसेगांव की सरपंचा कांचन रघुवंशी, संतोष किटुकले, राजेश वाटाणे, मनोज वाटाणे, मोहन खंडारे, रवि डांगे, राजेश खराटे, मोहन कैथवास, अमोल खडसे, जयवंतराव गवई, शैलेश निरगुले, अजय तायडे, अमोल लव्हाले, श्याम मसराम, प्रशांत नागापर, बालासाहेब वाकोडेे, प्रशांत पाटिल, निखिल बहिरे, सचिन वाटाणे, बंटी रामटेके सहित आंबेडकरी समाज के अनुयायी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में कडूभाई खरात ने आगे कहा कि जिले के भूषण आंबेडकरी आंदोलन के नेता दादासाहब गवई ने जो स्वप्न देखा था. उसके अनुसार अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के रूके हुए व अधूरे बुध्दविहार के काम बच्चू कडू के माध्यम से पूर्ण हुए. उन्होंने दलित बस्तियों में विकास के काम किए. अपने समाज के मरीजों को उन्होंने के बडे अस्पतालों में उपचार के लिए भिजवाया. एक प्रकार से बच्चू कडू ने मरीजों को जीवनदान दिया. सभी नेता मंच से महापुरूषों के विचारों की बाते करतेे हैं. किंतु एकमेव बच्चू कडू ऐसे नेता है जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों से प्रेरित होकर प्रहार जनशक्ति के माध्यम से सच्चे मावलों का प्रहार जनशक्ति नाम से संगठन बनाया.
बच्चू कडू द्बारा बनाए गये संगठन में हिंन्दू, मुस्लिम, बौध्द, ईसाई व 18 जातियों के मावलों का समावेश है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचार और उनके द्बारा लिखे गये संविधान से प्रेरणा लेकर प्रत्येक घटको को समान न्याय दिए जाने का प्रयास किया है. अन्याय अत्याचार पर प्रहार करने का उनका विचार समाज के लिए प्रेरणादायी है.
उसी प्रकार संत गाडगेबाबा दशसूत्री के अनुसार युवाओं को व्यसन से दूर रखना, जाति भेद, अस्पृश्यता न पालना, मनुष्य ेमें ही ईश्वर की खोज कर मनुष्य की सेवा करना,भूखों को भोजन, निराधारो को आधार देने का प्रमाणिक कार्य बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति द्बारा किया जाता है. ऐसे जात पात को न मानने वाले सामाजिक कार्य करनेवाले विकास पुरूष को फिर से एक बार विधायक बनाए, ऐसा आवाहन कडूबाई खरात ने आंबेडकरी समाज बंधुओं से किया. कडूबाई खरात के भीम गीतों के कार्यक्रम में बडी संख्या में आंबेडकरी अनुयायियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई. कार्यक्रम में स्थानीय मान्यवरों ने भी बच्चू कडू द्बारा किए गये समाज कार्यो पर प्रकाश डाला और उन्हें फिर से चुनाव में जीत दिलोने का आवाहन किया. कार्यक्रम में प्रहार जनशक्ति पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता आंबेडकरी समाज के अनुयायी तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

बच्चू कडू को पुन: मतदान के रूप में आशीर्वाद दें
विधायक बच्चू कडू पिछले 25 सालों से गरीब, जरूरतमंद, दिव्यांग, किसान, खेतीहर मजदूरों के लिए कार्य कर रहे है. महायुति व महाविकास आघाडी दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत बच्चू कडू को परास्त करने के लिए लगा दी है और उनके खिलाफ रणनीति भी बनाई है. बच्चू कडू एकमेव ऐसे नेता है जो अपना निर्वाचन क्षेत्र छोडकर राज्य के अन्य निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे है. बच्चू कडू को जनता की सेवा करने पुन: मतदान के रूप में आशीर्वाद दें, ऐसा आग्रह उनकी धर्मपत्नी प्रा.डॉ. नयना कडू ने कार्यक्रम के दौरान किया.

समता, भाईचारा व न्याय प्रहार की भूमिका है
समता, भाईचारा व न्याय की शिक्षा हमें डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्बारा दी गई थी. उनके द्बारा दी गई शिक्षा से प्रेरणा लेकर पिछले 25 सालों से कार्य कर रहा हूं. तीर्थ क्षेत्र विकास निधि अंतर्गत सार्वधिक निधि अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए लायी गई है. जिसमें अनेक विहारों के लिए निधि उपलब्ध करवाई गई है. निर्वाचन क्षेत्र के विहारों का कायापालट हआ है. दलित बस्तियों में सार्वधिक निधि मेरे माध्यम से खर्च की गई र्है. बौध्द समाज की प्रत्येक कॉलोनी, मोहल्लों , बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का स्वप्न पूर्ण करने के लिए विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका का निर्माण किया गया है. अभ्यासिका के माध्यम से आज बौध्द समाज के विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षाओं ेमें सहभाग ले रहे हैं, ऐसा आसेगांव में आयोजित भीम गीत कार्यक्रम के दौरान बच्चू कडू ने कहा.

 

Related Articles

Back to top button