अन्यअमरावती

अयोध्या पहुंचे बच्चू कडू, लखनऊ में जोरदार स्वागत

किसान व खेतिहर मजदूरों को न्याय दिलाने व आर्थिक आरक्षण की मांग लेकर पहुंचे प्रभु राम के चरणों में

अमरावती/दि.30– कभी जाति के नाम पर तो कभी नौकरी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. सरकार का यह षडयंत्र है. इतने बरसों में किसानों के लिये कुछ नहीं किया गया. इसीलिए मैं किसान, खेतमजदूरों को न्याय दिलाने और उन्हें आर्थिक आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर अयोध्या में प्रभू रामचंद्र के चरणों में आया हूं. मुझे यकीन है कि प्रभू राम के आशीर्वाद से किसानों और मजदूरों को न्याय मिलेंगा. ऐसा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने अयोध्या दौरे के दौरान बताया.

बच्चू कडू ने कहा कि मुझे राम पर भरोसा है. स्वतंत्रता की लडाई जो 1857 को आरंभ हुई थी. इस लडाई में हर जाति, धर्म के लोगों ने अपना योगदान दिया है. करोडों लोगों का इस आंदोलन में सहभाग रहा है. इस बात को लोगों ने याद करना चाहिए. भारत को धर्म और जाति के नाम पर खोखला करने का प्रयास किया जा रहा है. उसे शह देना चाहिए.देशवासियों को यह इतिहास दोबारा स्मरण होना चाहिए कि उस समय सभी जाति, धर्म के लोगों ने योगदान अपनी शक्ति के मुताबिक दिया है. हमने अयोध्या की भूमि को चुनने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि इस भूमि पर केवल भगवान श्रीराम है, ऐसा नहीं बल्कि स्वाधीनता की लडाई में इस भूमि का बडा योगदान है. अयोध्या यह देश का श्रद्धा व आधार स्थान है. पंडित रामचरण दास मेरा देश मेरा खुन यह अभियान हम छेड रहे है. किसान की जिंदगी में 75वे अमृत महोत्सवी वर्ष में भी निराशा ही हाथ लगी है. इसलिए हम अयोध्या जाकर प्रभू श्रीराम के चरणों में कपास, गन्ना, सोयाबीन, धान का प्रसाद चढाकर किसान व खेतमजदुर को आर्थिक आरक्षण मिलना चाहिए. किसान व खेतमजदुर की जनसंख्या के आधार पर उन्हें इस आरक्षण का लाभ मिले, यह गुहार लेकर अयोध्या पहुंचे हैं.

Related Articles

Back to top button