अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

हॉकर्स समाचार पत्रों की रीढ की हड्डी

जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का प्रतिपादन

* पत्रकार दिन निमित्त वरिष्ठ पत्रकार व वृत्तपत्र विके्रता का किया गया सत्कार
* स्वास्थ्य जांच शिविर का 110 लोगों ने लिया लाभ

चांदूर रेलवे/दि. 8– समाचार पत्रों का सबसे अहम हिस्सा यानी घर-घर पहुंचकर वृत्तपत्र वितरित करने वाले हॉकर्स हैं. इन्हें समाचार पत्र की रीढ की हड्डी माना जाता है, ऐसा प्रतिपादन जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया. पत्रकार दिन निमित्त चांदूर रेलवे तहसील मराठी पत्रकार संघ व दिशा लोक संचालित साधना केंद्र की ओर से वरिष्ठ पत्रकार व वृत्तपत्र विके्रता का सत्कार समारोह व भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वे बोल रहे थे.

कार्यक्रम में उद्घाट के रुप में उपविभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी प्रमुख अतिथि के रुप में दैनिक मंगल प्रहर के कार्यकारी संपादक अरुण तिवारी, नाय तहसीलदार सुधाकर अनासाने, चांदूर रेलवे के थानेदार सतीश पाटिल, डॉ. राजेश जाजू, तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, युसुफ खान, स्टेशन अधीक्षक दीपिका वाजपेयी, दिशा लोक संचालित साधना केंद्र की व्यवस्थापक मोना दुबे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर बालशास्त्री जांभेकर व महिला शिक्षण की प्रणेता क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर की गई. पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में अनिल अग्रवाल ने वर्तमान पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रभाव प्रिंट मीडिया पर जरुर पडा है. इसके बावजूद आम लोगों का विश्वास प्रिंट मीडिया पर बरकरार है. इस विश्वास को कायम रखने के लिए पत्रकारों ने ज्ञान प्राप्त करते रहना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार व हॉकर्स का शॉल, श्रीफल व भेट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया. साथ ही स्वास्थ्य शिविर की भी शुरुआत की गई.

चांदूर रेलवे तहसील मराठी पत्रकार संघ व दिशा लोक संचालित साधना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार युसूफ खान, जयप्रकाश चोरडिया तथा वृत्तपत्र विके्रता प्रफुल चौधरी, आशीष ठाकरे, सुभाष पालन, कृष्णा तिवारी का सत्कार किया गया. इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण अस्पताल के उपस्थित डॉक्टर, नर्स ने बीपी, शुगर, रक्तगट जांच, प्री कैंसर महिला की समस्या पर जांच की गई. कुल 110 लोगों की स्वास्थ्य जांच इस अवसर पर की गई. शिविर में ग्रामीण अस्पताल के डॉ. पल्लवी तारे, अमित बेलसरे, डॉ. सतीश भेंडकर, पूर्ति लाखोडे, रवीना ढोणे ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में मराठी पत्रकार संघ के पदाधिकारी प्रवीण उर्फ गुड्डू शर्मा, बंडू आठवले, मंगेश बोबडे, राजेश सराफी, अभिजीत तिवारी, प्रा. सुधीर तायडे, अमोल ठाकरे, हरीश ढोबले, प्रमोद इंगले, दिनेश जगताप, मनोज गवई, पप्पू भालेराव, राजीव अंबापुरे, सुभाष कोटेचा, अतुल उज्जैनकर, शहजाद खान, अमोल गवली, बालासाहब सोर्गीकर आदि समेत शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुधीर तायडे ने, प्रास्ताविक बंडू आठवले ने तथा आभार प्रदर्शन गुड्डू शर्मा ने किया.

Related Articles

Back to top button