अन्यअमरावती

बडनेरा वैगन कारखाने का कार्य 2022 तक पूरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जाएगा लोकार्पण

अमरावती/ दि.17 – जिले के हजारों बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार देने वाले बडनेरा के रेलवे वैगन कारखाने का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है. शुक्रवार को सांसद नवनीत राणा ने यहां चल रहे निर्माण कार्य का मुआयना किया. रेलवे वैगन कारखाने का काम पूरा करने के लिए कोरोना काल में सांसद नवनीत राणा ने 80 करोड का निधि मंजूर कराया. इस वैगन कारखाने का शेड, पीट लाइन, कार्ड लाइन, प्लैट फार्म, वेंटीलेशन आदि के कार्य अंतिम चरण में चल रहे है. शेष बचे सभी कार्य किसी भी हालत में फरवरी 2022 तक पूर्ण किये जाए, अन्यथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट पर जुर्माना वसूल करने की चेतावनी सांसद नवनीत राणा ने दी.
इस समय सांसद नवनीत राणा ने यह इच्छा भी जताई कि इस वैगन कारखाने का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा. बता दें कि बडनेरा जुना महामार्ग से जाने वाले अमरावती-बडनेरा रेल लाइन पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के प्रयासों से जुनी बस्ती बडनेरा में उडानपुल व भुयारी मार्ग मंजूर किया गया है. इसके लिए 36 करोड रुपए का निधि भी प्राप्त हुआ है. जुना कोंडेश्वर नाका से चंद्रानगर फोर लेन उडानपुल बनाया जाएगा और जिसके नीचे भुयारी मार्ग भी रहेगा. जिससे नागरिकों की परेशानियां दूर होगी और समय भी बचेगा. निर्माणकार्य स्थल पर सांसद नवनीत राणा ने विश्वकर्मा प्रतिमा का पूजन कर निर्माणकार्य निर्मिति की शुभकामनाएं दी. इस उडानपुल व भुयारी मार्ग का भूमिपूजन केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे के हाथों किये जाने की घोषणा भी सांसद नवनीत राणा ने की. इस अवसर पर डीपीएम भट्टाचार्य, स्टेशन मास्टर सिन्हा, आरपीएफ मानस, नरवाल, इवनाते, सुनील राणा, जितू दुधाने, अजय जयस्वाल, अय्युबभाई, विलास वाडेकर, प्रवीण सालवे, सोनू रुंघटा, रऊफ पटेल, नितीन बोरेकर, नानकराम नेभनानी, अजमत खान, आफताफ खान, निल निखार, पंकज शर्मा, हर्षल रेवने, अवि काले, नितीन अनासाने, पंकज रामेकर, मंगेश चव्हाण, नसरुद्दीनभाई, सचिन सोनोने, अजय बोबडे, राजेश सुंडे, राहुल मापले, अनिल शेलके, योगेश जयस्वाल, दिपक ताथोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button