नाशिक/दि.19– केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने यहां घोषणा कर दी कि, अगले दो दिनों में प्याज पर लगे निर्यात प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे. अमित शाह के साथ हुई मंत्री समूह बैठक में निर्णय किये जाने की जानकारी भी डॉ. पवार ने दी. गत 7 दिसंबर को केंद्र ने प्याज पर निर्यात का प्रतिबंध लगा दिया था. यह निर्णय आगामी 31 मार्च तक लागू था. किंतु अब मंत्री समूह ने तत्काल प्रभाव से निर्यात प्रतिबंध हटाने का निर्णय किया है. इसे प्याज उत्पादक किसानों के हित में बताया जा रहा. उल्लेखनीय है कि, राज्य के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल और छगन भुजबल ने सोशल मीडिया पर शाह को बधाई देते हुए पाबंदी हटाने के निर्णय का स्वागत किया ह