अन्य

बैंड पथक के वादक की गाडी की चपेट में आने से मृत्यु

नागपुर/दि.19– यवतमाल से बैंड पथक के साथ आए वादक की पथक की गाडी की ही चपेट में आने से मृत्यु हो गई. सीताबर्डी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. मृतक का नाम यवतमाल जिले के बाभूलगांव निवासी प्रशांत नारायणराव मसराम (40) है.

जानकारी के मुताबिक प्रशांत मसराम बाभूलगांव के न्यू बैंड पथक में काम करता था. शनिवार को वह अपने दल के साथ ऑर्डर पर एमएच 29-टी-1686 क्रमांक के वाहन से नागपुर आया था. धरमपेठ के झंडा चौक के नाले के पुल पर वह शाम को गाडी के पीछे खडा था. गाडी के चालक महेश श्रीकृष्ण डिके (51) ने गाडी रिवर्स ली. लेकिन पीछे प्रशांत खडा रहने की उसे जानकारी नहीं थी. ऐसे में प्रशांत गाडी की चपेट में आ गया. उसे मेडीकल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. निकेश कवाडे की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button