अन्य

महिलाओं आर्थिक सुविधा देने के लिए बैंक की अग्रणिय भूमिका

बैंक अध्यक्षा विधाय सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* दि अमरावती जिला महिला बैंक की आमसभा
अमरावती- दि. 22 दि.अमरावती जिला महिला सहकारी बैेंक लिमिटेड की सभा रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में ली गई. बैंक की अध्यक्षा विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में आयोजित सभा में 46 वें वर्ष की सभा का वृत्तांत पढकर बताया गया. 31 मार्च तक वार्षिक रिपोर्ट पढकर उसे मंजूरी दी गई. इसी तरह अंतिम वर्ष के वैधानिक लेखा परिक्षक ने रिपोर्ट व दोष दुरुस्ती की रिपोर्ट भी दर्ज की.
इसके साथ ही जिला महिला बैंक की आरक्षित निधि कर्ज, बकाया रकम आदि समेत बैंक की विभिन्न सेवा सुविधा व नई योजनाओं के बारे में जानकारी देकर संचालक मंडल ने चर्चा की. सभा का कामकाज महालक्ष्मी की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन अध्यक्षा खोडके के हस्ते करने के बाद की गई. सभा में संचालिका डॉ. ज्योती धोपडे, लेखाधिकारी सुरेश कायरकर, वैशाली ठाकरे, संगीता दिवान, ने अलग-अलग जानकारी उपलब्ध करायी. मंच संचालन लता कहाते, आभार संचालिका मंगला कोहले ने माना. इस समय बैंक की उपाध्यक्ष रेश्मा सावरकर, संचाकल उषा उपाध्याय, पुष्पा गावंडे, सूचिता काले, डॉ. ज्योती धोपडे, अंजली चौधरी, संजीवनी देशमुख, मंगला कोहले, ज्योत्सना कोरपे, मंदाकिनी बागडे, निता मिश्रा, हर्षा जगताप, अर्चना शिंदे, प्रिती पाल, निता उगले, माधुरी ठाकरे, सुधा पाटील, सोनाली पाटील, दीपाली भेटालू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश भामोदकर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button