* त्यौहारों और जयंती का असर
अमरावती/दि.30– सोमवार से शुरु हो रहे अप्रैल माह में देश के विभिन्न भागों में विविध अवकाश के कारण बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. स्थानीय छुट्टीयों से कहीं-कहीं अवकाश की संख्या कम-अधिक हो सकती है. रिजर्व बैंक ने जो छुट्टीयां जारी की है, उसके अलावा रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेगी. रविवार और शनिवार की बात करें तो 7 अप्रैल, 14 अप्रैल, 21 और 28 को रविवार तथा 13 एवं 27 अप्रैल को क्रमश: दूसरा व चौथा शनिवार है.
* कब बंद रहेगी बैंक?
छुट्टी कारण कहां
1 अप्रैल अकाउंट क्लोजिंग डे आगरतला, बेलापुर,
बंगलुरु, भोपाल,
भुवनेश्वर, चेन्नई,
हेडराडून, गुवाहाटी,
हैदराबाद, आंध्रप्रदेश,
तेलंगाना, इम्फाल,
इटानगर, जयपुर, जम्मू,
कानपुर, कोची, कोहिमा,
लखनौं और मुंबई
5 अप्रैल बाबू जगजीवनराम तेलंगाना, जम्मू व श्रीनगर
जयंती
जुम्मत-उल-विदा
9 अप्रैल गुढीपाडवा, उगादी बेलापुर, बंगलुरु, चेन्नई
महोत्सव, तेलगूहैदराबाद, इम्फाल, जम्मू,
नववर्ष, मुंबई, नागपुर,
प्रथम नवरात्री पणजी और श्रीनगर.
10 अप्रैल ईद कोची आणि केरल
11 अप्रैल ईद देश के अनेक भागों में
15 अप्रैल हिमाचल दिन गुवाहाटी और सिमला
17 अप्रैल रामनवमी अहमदाबाद, बेलापुर,
भोपाल, भुवनेश्वर,
चंदीगड, डेहराडून,
गंगटोक, हैदराबाद,
जयपुर, कानपुर, लखनौं,
पटना, रांची, सिमला,
मुंबई और नागपुर
20 अप्रैल गरिया पूजा अगरतला.