अन्य
बेलोरा के किसान ने जहर गटका
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-12.psd-12.jpg?x10455)
चांदूर बाजार- दि.26 चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के बेलोरा निवासी सुधाकर महाजन नामक 60 वर्षीय किसान ने शराब में जहरिली दवा मिलाकर गटक लिया. उन्हें तत्काल चांदूर बाजार इलाज के लिए ले जाया गया, मगर हालत नाजूक होने के कारण अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया. कल दूसरे दिन सुबह 9 बजे इर्विन अस्पताल में उनकी मोैत हो गई. महाजन के पास 3 एकड असिंचित खेती है. उन्होंने इसमें सोयाबीन की बुआई की थी, मगर वापसी की बारिश ने सोयाबीन की फसल तबाह कर डाली. इसके कारण उन्हें दीपावली के पूर्व तीन कट्टे सोयाबीन ही हाथ लगे. जिससे कर्ज अदा करने, दीपावली मनाने की चिंता सता रही थी, इसलिए उन्होंने घातक कदम उठाया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.