अन्य
भागचंद शादी का निधन

अमरावती/दि 27 – शहर के अंजली कैटरर्स के संचालक राजेश व अनिल शादी के पिताश्री भागचंद गोवरधनदास शादी का दुखद निधन हो गया. वें 82 वर्ष के थे. उनकी अंतिमयात्रा बापटवाडी स्थित निवासस्थान से बुधवार 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे निकाली जाएगी और शंकरनगर मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन से व्यवसायियों में शोक व्याप्त है.