अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

भूतेश्वर मंदिर को शानदार लायटिंग व फुलों से सजाया गया

सुबह तीन घंटे हुआ अभिषेक

अमरावती/दि.08– शहर के भूतेश्वर चौक स्थित पौराणिक शिव मंदिर को महाशिवरात्रि निमित्त शानदार लायटिंग से सजाया गया था. साथ ही शिवालय की उज्जैन से लाए गए रंग-बिरंगी शानदार फुलों से सजावट की गई थी. आज सुबह 5 बजे से 3 घंटे तक शिवजी का अभिषेक किया गया. करीबन 8 बजे महाआरती की गई. इस अवसर पर उपस्थित सैंकडो शिवभक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.

शिवरात्रि निमित्त भूतेश्वर चौक स्थित शिव मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यहां हजारो भक्तों की दर्शन के लिए भीड उमडती है. मंदिर को शिवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर शानदार लायटिंग से सजाया गया था. शिवलिंग को उज्जैन से लाए गए रंग-बिरंगी फुलों से सजाया गया था. सुबह 5 बजे से इस मंदिर में अभिषेक की शुरुआत हुई. तीन घंटे तक अभिषेक के बाद पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई. पूरा दिन करीबन 9 क्विंटल साबुदाने की खिचडी का वितरण किया गया. जिसका 25 से 30 हजार शिवभक्तों ने लाभ लिया. संपूर्ण भूतेश्वर चौक शिवमय हो गया था और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा था.

Related Articles

Back to top button