अन्य

छोटे हापूस की बडी आवक

गर्मी बढने से जल्द निकाले जा रहे फल

नवी मुंबई/ दि. 25 – गर्मी बढने से पेडों से हापूस आम निकालने का काम तेज कर दिया गया है. जिससे नवी मुंबई की मंडी में शुक्रवार को 4500 पेटी हापूस की आवक हुई. जल्द ही निकालने के कारण 80 प्रतिशत फलों का आकार छोटा है. व्यवसायी संजय पिंपले ने बताया कि कडक धूप के कारण बागान मालिको ने परिपक्व होने से पहले ही हापूस तोडना शुरू कर दिया. जिससे केवल 20 प्रतिशत आम बडे आकार के आ रहे है.
कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ रहा है. हापूस आम को तेज धूप से असर पडता है. उसकी गुणवत्ता कम होने का डर रहता है. जिससे कोकण के बगीचे के मालिक आम तोड लेने पर जोर दे रहे है. दो सप्ताह में वाशी की मंडी में रत्नागिरी, देवगड, रायगड, कर्नाटक आम की आवक बढी है. 50 हजार पेटी हापूस आम बाजार में आ गया है.

Related Articles

Back to top button