* भाजपा ने की आतिशबाजी
* कांग्रेस ने जताया विश्वास
चांदूर बाजार/दि.21 – समूचे महाराष्ट्र राज्य में विधान सभा चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राज्य भर में अपनी अलग राजनीतिक पहचान रखने वाले अचलपुर विधानसभा क्षेत्र पर सभी की नजरें जमी हुई है. मतदान के दौरान यहां प्रहार जनशक्ति पक्ष के बच्चू कडू, महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस प्रत्याशी बबलू देशमुख, महायुति के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण तायडे के बीच जमकर घमासान चला. क्षेत्र में अपने अपने प्रत्याशियों को भरपूर वोट दिलाने का प्रयास जमकर जारी रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समूचे विधानसभा मे मतदाताओं ने पंजा, कमल और बैट पर जमकर उंगलियां दबाई.
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने फर्ज को अंजाम दिया. क्षेत्र से कही त्रिकोणीय मुकाबले की खबरें सामने आई तो कुछ जगहो में तीनों में से कोई दो आमने सामने नजर आए. मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही भाजपा समर्थकों ने जमकर फटाखे फोड़े व आतिशबाजियां की. इसके साथ ही पंचायत समिति चौक स्थित अपने मुख्य प्रचार कार्यालय पर बच्चू कडू ने भारी लीड के साथ जीत दर्ज करने का दावा किया. जिसके बाद प्रहार कार्यकर्ताओं ने भी फटाखे फोड़े व आतिशबाजियां की. क्षेत्र के कई इलाकों में कांग्रेस समर्थकों द्वारा भी जीत का प्राथमिक जश्न मनाने की खबरे सामने आई. इन सब मामलों के बाद मतदाताओं में अधिक कन्फ्यूजन बढ गया है. सुबह से ही बाजारों और गलियारों में अपने अपने एग्जिट पोल देते आमजन नजर आए. लेकिन अब यह तस्वीर तो 23 नवंबर की मतगणना के बाद ही सामने आएगी को अचलपुर विधानसभा क्षेत्र का सिकंदर कौन है.