अन्य

जानवर सामने आने से बाइक सवार की मृत्यु

अमरावती/दि.18–   दोपहिया पर जाते वक्त अचानक सामने भैस आ जाने के कारण हुए हादसे में दोपहिया सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम संजय वासुदेव बनकर (46, मालीपुरा, रतनगंज) है. फ्रेजरपुरा पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मासोद से राजुरा मार्ग पर यह घटना घटी. दुर्घटना के बाद रोड पर जा रहे अन्य वाहनधारकों ने संजय बनकर को इर्विन अस्पताल में भर्ती किया. परंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है.

Back to top button