अकोला/दि.21 – दिनोंदिन रासायनिक खाद व हानिकारक कीटनाशक के अधिक प्रयोग से उत्पादन में होने वाली गिरावट व मनुष्य जीवन को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसानों का मार्गदर्शन किया गया. नवभारत फर्टीलायझर के कृषी अधिकारी प्रफुल राठोड व ज्ञानेश्वर आवटे ने अकोला जिले के हसनापुर के किसानों को जैविक खेती व सेंद्रिय खेती के बारे में जानकारी दी.
रसायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल कम कर, जैविक सेंद्रिय खाद का उपयोग बढाना चाहिए ताकि जमनी के मित्र कीट की संख्या बढती है. जमीन को पर्याप्त हवा मिलने से फसल उत्पादन भी बढता है. रबी सत्र के प्याज, चना, गेहूं आदि फसलों के बारे में प्रफुल राठोड ने किसानों का मार्गदर्शन किया. इस समय गांव के किसान बाबुराव राऊत, अजय राऊत, रवींद्र राऊत, सुधाकर राऊत, सुरेश राऊत, पुरूषोत्तम कराले, माणिक राऊत, दिवाकर राऊत उपस्थित थे.