अन्य

भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड की प्रचार यात्राओं को मिला शानदार प्रतिसाद

धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में कर रहे पदयात्राएं

* जगह-जगह पर महिलाओं द्वारा उतारी जा रही आरती, हो रहा जोरदार स्वागत
धामणगांव रेलवे/दि.14 – धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत भाजपा प्रत्याशी रहनेवाले प्रताप अडसड द्वारा अपने प्रचार हेतु निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव का दौरा किया जा रहा है. इस दौरान उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में शामिल धामणगांव, चांदुर रेलवे व नांदगांव खंडेश्वर तहसीलों के प्रत्येक गांव में मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है तथा जगह-जगह पर महिलाओं द्वारा उन्हें तिलक-कुमकुम लगाकर उनकी आरती उतारी जा रही है और जगह-जगह पर उनका उत्स्फूर्त स्वागत भी किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, विगत विधानसभा चुनाव में धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधायक निर्वाचित होने के पश्चात प्रताप अडसड ने बडी तेजी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के कायाकल्प का काम किया और सरकार द्वारा चलाई जानेवाली विविध योजनाओं का लाभ समाज के सभी घटकों तक पहुंचाया. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड को दुबारा विधानसभा में भेजने हेतु महायुति समर्थकों सहित जनसामान्य में काफी हद तक एकजुटता दिखाई दे रही है.
गत रोज भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड ने धामणगांव रेलवे तहसील के 22 गांवों का दौरा किया. इस समय उनके साथ भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), राकांपा (अजीत पवार), रिपाइं (आठवले), पीरिपा (कवाडे) व लहुजी सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सभी गांवों के सरपंच, उपसरपंच व ग्रा.पं. सदस्य तथा विविध सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. शांत, संंयमी व सुसंस्कृत व्यक्ति के तौर पर पहचान रखनेवाले प्रताप अडसड की दावेदारी को उनके द्वारा विगत पांच वर्षों के दौरान किए गए विविध विकास कामों के चलते जनसामान्य का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button