भाजपा प्रत्याशी उमेश यावलकर की प्रचार रैली को गांव-गांव में मिल रहा जनाधार
जगह-जगह ढोलताशों के निनादो में हो रहा स्वागत
* विकास की संकल्पना पर जोर देते हुए मतदाताओं से यावलकर का संवाद
अमरावती/दि.16– जिले के मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब अंतिम चरन में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार तेज हो गया है. महायुति के भाजपा प्रत्याशी उमेश उर्फ चंदुभाऊ यावलकर की गांव-गांव में होनेवाली प्रचार रैली को भारी मात्रा में जनाधार मिल रहा है. जगह-जगह ढोलताशों के निनादो में ग्रामवासियों द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है. प्रचार के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में विकासकार्यो की संकल्पना पर जोर देते हुए भाजपा प्रत्याशी चंदुभाऊ यावलकर मतदाताओं से संवाद कर रहे है.
भाजपा प्रत्याशी उमेश उर्फ चंदुभाऊ यावलकर ने जामगांव, लाडकी, निंभी, आसोना, पिंपलखुटा (छोटा) आदि ग्राम में प्रचार रैली की. इस प्रचार रैली को ग्रामवासियों का भारी प्रतिसाद मिला. इस अवसर पर चंदुभाऊ यावलकर ने नागरिकों से संवाद भी किया. रैली में मतदाताओं से संवाद करते समय उनके विकास दृष्टिकोन और संकल्पना को देखते हुए नागरिकों द्वारा उन पर विश्वास जताया जा रहा है. जगह-जगह उनका गर्मजोशी के साथ ग्रामवासियों ने स्वागत किया और ढोलताशों के निनादो में उन्हें समर्थन दिया. मिलनसार स्वभाव और मृदुभाषी उमेश उर्फ चंदुभाऊ यावलकर की कार्यपद्धति और मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की विकासात्मक योजनाओं को देखते हुए दिनोंदिन गांव-गांव में होनेवाली प्रचार रैली में ग्रामवासियों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है. बडी संख्या में नागरिक रैलियों में शामिल होने लगे है. इस कारण मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चंदुभाऊ यावलकर ने प्रचारकार्य में आघाडी ली है.