अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा नेत्री चित्रा वाघ ने की मांडले परिवार से भेंट

अमरावती 30– भाजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने आज तिवसा के त्रिमूर्तिनगर परिसर में रहने वाले मांडले परिवार के सदस्यों ेसे भेंट की और उन्हें सांत्वना दी. बता दें कि, त्रिमूर्तिनगर में रहने वाले सुवर्ण व्यवसायी संजय मांडले की विगत सोमवार की शाम निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर पूरे जिले में अच्छा खासा हंगामा मचा था. हालांकि गत रोज ग्रामीण पुलिस ने मांडले के हत्यारे रोशन तांबटकर को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button