अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा नेता गिरीश बापट का अमरावती से था गहरा रिश्ता

मूलत: सावंगी मग्रापुर गांव के थे निवासी

* मां प्रतिभा बापट का मायका भी अमरावती का ही
अमरावती/दि.29 – भाजपा नेता व सांसद गिरीश बापट का लंबी बीमारी पश्चात आज बुधवार को निधन हो गया. वे मूलत: अमरावती जिले की चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत सावंगी मग्रापुर गांव के निवासी थे और उनकी मां प्रतिभा बापट का मायका भी चांदूर रेेल्वे तहसील के भीलटेक निवासी जोशी परिवार में रहा. गिरीश बापट के मामा बालासाहब जोशी चांदूर रेल्वे में तथा दूसरे मामा यशवंतराव जोशी बडनेरा में रहते है. साथ ही उनके चचेरे भाई विश्राम बापट अमरावती में रहते है. ऐसे में सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार प्राप्त होते ही अमरावती शहर सहित जिले में भी शोक की लहर देखी जा रही है.
बापट परिवार की सावंगी मग्रापुर में अब भी 30 एकड खेती है और गांव में परिवार का पुश्तैनी वाडा है. गिरीष बापट के पिता भालचंद्रराव बापट कंटोनमेंट बोर्ड में नौकरी पर थे और तबादले पर पुणे गए थे. जिसके बाद वे वहीं पर बस गए. परंतु बापट परिवार का अपने सावंगी मग्रापुर गांव से नाता बना रहा और खुद गिरीश बापट साल में 2 से 3 बार अपने गांव आकर खेती-बाडी कर काम देखा करते थे. इसके अलावा अमरावती में संत गाडगे बाबा ब्लड बैंक स्थापित करने की संकल्पना भी गिरीश बापट की ही थी. यद्यपि वे शुरु से भाजपा के साथ जुडे रहे. लेकिन उनके अमरावती में विविध दलों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध रहे. वरिष्ठ नेता प्रा. बी. टी. देशमुख व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शरद तसरे से वे अपने प्रत्येक दौरे में मुलाकात करते थे और दिवंगत रिपाई नेता रा. सू. गवई का अमरावती में स्मारक बने, इस हेतु भी उन्होंने काफी प्रयास किए थे, ऐसी जानकारी बापट परिवार के निकटवर्तीय सोपान गोडबोले द्बारा दी गई.

Related Articles

Back to top button