अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

भाजपाईयों ने किया सीएस सौंदले का घेराव

ब्लड यूनिट को कचरे में फेंके जाने पर मांगा खुलासा

अमरावती /दि.15– गत रोज भातकुली निवासी मरीज के लिए उसके रिश्तेदारों द्वारा लाए गए रक्त (ब्लड यूनिट) को जिला सामान्य अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा कचरे में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने आज जिला सामान्य अस्पताल पहुंचते हुए जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से मुलाकात की और सीएस का घेराव करते हुए उनसे इस बारे में खुलासा मांगा. साथ ही संबंधित डॉक्टर व कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि, यदि जिला सामान्य अस्पताल के कामकाज में जल्द ही सुधार नहीं किया जाता है, तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा. इस समय भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव नीलेश देशमुख भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव हरिश साउरकर, शहर सचिव आशीष अतकरे, भाजपा अंबा मंडल के महासचिव विशान गोधनकर तथा शुभम पांढरे, तुषार वानखडे, सचिन यादव, आदित्य कर्डीकर, उज्वल चव्हाण, रुपेश टिंगणे, लकी शिरभाते, गिरीष तायडे व भूषण डूमने सहित संबंधित मरीज के परिजन उपस्थित थे.

Back to top button