अन्य

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का दिमाग ठिकाने पर नहीं

प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर का कथन

अमरावती दि.10 – कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का दिमाग ठिकाने पर नहीं रहने की बात कहते हुए कहा कि, राज्य में अतिरिक्त मानसोपचार अस्पतालों की सख्त जरूरत है. जहां पर ऐसे लोगों को भरती कराया जा सके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम मोदी के विरूध्द कथित षडयंत्र की जांच में हस्तक्षेप करने का हास्यास्पद आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले पर कार्रवाई करने की मांग करनेवाले चंद्रकांत पाटील ने अपनी मानसिक जांच करानी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता दिलीप एडतकर के मुताबिक पीएम मोदी की सुरक्षा से संबंधी प्राथमिक जवाबदारी केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के नियंत्रण में थी. अत: पीएम मोदी के लिए पैदा हुए कथित खतरे हेतु अमीत शाह ही जिम्मेदार है, ऐसा आरोप नाना पटोले द्वारा लगाया गया था. इसके बाद भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है और भाजपा द्वारा नाना पटोले के खिलाफ कारवाई करने की मांग की जा रही है. यह पूरी तरह से हास्यास्पद है. साथ ही इससे यह भी साबित होता है कि, पटोले द्वारा लगाये गये आरोप में काफी हद तक दम है. इसके साथ ही एडतकर ने यह भी कहा कि, पीएम मोदी की सभा में 500 लोग भी इकठ्ठा नहीं हुए थे. ऐसे में पीएम मोदी ने आंदोलकों द्वारा अडाये जाने का बहाना आगे करते हुए वापिस लौट जाने की नौटंकी की. जबकि हकीकत यह है कि, पीएम मोदी के काफिले के सामने आये लोग उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता थे, जो भाजपा का झंडा फहराते हुए मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इससे संबंधित कई वीडियो भी सामने आये है. ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने मुंह संभालकर और दिमाग को ठिकाने रखकर बात करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button