अन्य

शहीद जवान ओंकार मासोतकर की वीर पत्नी की रक्ततुला

गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय का उपक्रम

* 160 दाताओं ने किया रक्तदान
चांदूर बाजार/दि.13स्थानीय गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय में स्व. संजय टोम्पे और समीर देशमुख की याद में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में जिले के नांदगांव तहसील के एरंडगांव निवासी देश के शहीद जवान ओंकार मासोतकर की वीर पत्नी की रक्ततुला की गई. इस रक्तदान शिविर में करीब 160 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
बता दें कि, गो. सी. टोम्पे महाविद्यालय द्वारा विगत 20 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है, विगत 10 वर्षो से देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों की पत्नी और माताओं की रक्ततुला की जा रही है. इसी तरह के आयोजन हर वर्ष महाविद्यालय द्वारा किए जायेंगे,ऐसा संस्था अध्यक्ष भास्करराव टोम्पे व संस्था सचिव विजय टोम्पे ने कहा. कार्यक्रम में शहर के राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने भेट दी. मंच पर बतौर अध्यक्ष भास्करराव टोम्पे व प्रमुख अतिथि केरूप में विजय टोम्पे सहित तहसीलदार गीतांजली गरड, थानेदार सूरज बोंडे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, प्राचार्य मनिष सावरकर, प्राचार्य तुषार खोंड, प्राचार्य डॉ प्रवीण परिमल, सैनिक फेडरेशन महाराष्ट्र राज्य के सचिव धीरज राजे सातपुते, सैनिक फेडरेशन शहर अध्यक्ष अनिल डोंगरे सहित क्षेत्र के पूर्व सैनिक उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन हेतु महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button