अन्यअमरावती

डॉ.पंजाबराव देशमुख की जयंती महोत्सव पर रक्तदान शिविर

शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजन

* 125 दाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती /दि.22– श्री शिवाजी शिक्षण महाविद्यालय में 22 दिसंबर को डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख की 125 वीं जयंती महोत्सव निमित्त डॉ.पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ. महाविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित शिविर में 125 दाताओं ने रक्तदान किया. मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय के कर्मचारी महेश चव्हाण ने 53 बार तथा नितिन देशमुख एवं अर्चना देशमुख इस दंपत्ति ने 125 बार रक्तदान करने पर उपस्थित मान्यवरों के हाथों उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर ने की. उद्घाटक के रूप में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य तथा पूर्व प्राचार्य वानखडे, पूर्व शारीरिक शिक्षा संचालक पी.डी.देशमुख, प्राचार्य डॉ.अंजलि ठाकरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. प्रस्तावना में प्राचार्य डॉ.अंजलि ठाकरे ने 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम व विविध उपक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम के आरंभ में मान्यवरों ने शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन प्रा.अक्षय अलसपुरे ने किया. आभार डॉ.सरोजनी उंबरकर ने माना. शिविर में सहभागी रक्तदाताओं को डॉ.पंजाबराव देशमुख रक्तपेढी संस्था की ओर से कृतज्ञता प्रमाणपत्र व श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया.

Related Articles

Back to top button